Last Updated:
Ajab Gajab: हैदराबाद के सुधा कार्स म्यूजियम के संस्थापक सुधाकर यादव ने आस्था और इंजीनियरिंग का अनूठा संगम पेश करते हुए ‘राम मंदिर कार’ बनाई है. यह 22 फीट लंबी और 13 फीट चौड़ी मोबाइल वैन अयोध्या के श्री राम मंदिर की सटीक फाइबरग्लास प्रतिकृति लेकर चलती है. इसमें आधुनिक लाइट और साउंड सिस्टम लगा है, जिससे यह चलते-फिरते मंदिर की तरह दर्शनार्थियों के पास पहुंचती है. सुधाकर यादव का उद्देश्य उन लोगों तक ‘छोटी अयोध्या’ पहुंचाना है, जो मंदिर जाकर दर्शन नहीं कर पाते. यह कार आधुनिक रचनात्मकता और धार्मिक श्रद्धा का जीवंत उदाहरण है, जो साधारण सड़कों को दिव्य अनुभव में बदल देती है.
हैदराबाद. सुधा कार्स म्यूजियम के संस्थापक सुधाकर यादव ने आस्था और इंजीनियरिंग का अनूठा संगम प्रस्तुत करते हुए एक विशेष ‘राम मंदिर कार’ तैयार की है. यह वाहन मूल रूप से एक मोबाइल वैन है, जिस पर अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर की सटीक प्रतिकृति स्थापित की गई है. इस प्रतिकृति के निर्माण में लगभग दो वर्ष का समय लगा और दस कारीगरों ने इसे साकार करने में योगदान दिया. यह कार 22 फीट लंबी और 13 फीट चौड़ी है और इस पर फाइबरग्लास से निर्मित 16 फीट ऊंचा राम मंदिर मॉडल स्थित है, जिसमें आधुनिक लाइट और साउंड सिस्टम भी शामिल हैं.
यह रचना समकालीन गतिशीलता और शाश्वत भक्ति का जीवंत उदाहरण है, जो पवित्रता को सड़कों पर ले जाती है. जब इसके पहिए घूमते हैं, तो यह न केवल मंदिर की एक सजीव छवि प्रस्तुत करती है, बल्कि आधुनिक रचनात्मकता और धार्मिक श्रद्धा के सामंजस्य को भी प्रदर्शित करती है.
एक चलता-फिरता तीर्थ
यह कार केवल एक वाहन नहीं, बल्कि एक मूविंग टेंपल है, जो भगवान राम के संदेश को शहर की गलियों में ले जाती है. इसकी विशेषता यह है कि यह दर्शनार्थियों के पास स्वयं पहुंच जाती है. मंदिर की यह प्रतिकृति इतनी सटीक और विस्तृत है कि इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो अयोध्या का मंदिर साक्षात सामने आ गया हो. फाइबरग्लास से निर्मित इस मॉडल पर बारीक नक्काशी की गई है. शाम के समय रोशनी जलने पर इसकी सुंदरता और अधिक निखर आती है. इसमें लगे साउंड सिस्टम से भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि वातावरण को भक्तिमय बना देती है.
निर्माता का उद्देश्य
सुधाकर यादव का यह प्रयास केवल एक कार बनाने तक सीमित नहीं है, वह चाहते हैं कि जो लोग अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, उन तक यह ‘छोटी अयोध्या’ पहुंच सके. यह उनकी रामभक्ति और सृजनात्मकता का एक सजीव उदाहरण है. राम मंदिर प्रतिकृति कार एक प्रतीक बन गई है, जो एक ऐसी आध्यात्मिक यात्रा का प्रतिनिधित्व करती है जो स्थिर सीमाओं से परे है. यह धार्मिक उत्साह और तकनीकी कौशल का नया अध्याय लिख रही है और साधारण सड़कों को दिव्य अनुभव में परिवर्तित कर रही है.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-the-unique-and-amazing-ram-mandir-car-in-hyderabad-local18-ws-kl-9810573.html
