Home Travel 485 मीटर हवा में लटकती लकड़ी की राह! यहां कदम रखा तो...

485 मीटर हवा में लटकती लकड़ी की राह! यहां कदम रखा तो दिल कहेगा – ये मुंबई है या जन्नत का कोई दरवाजा?

0


Last Updated:

Elevated Nature Trail: मलबार हिल में मुंबई का पहला एलिवेटेड नेचर ट्रेल खुला, 485 मीटर लंबी लकड़ी की पगडंडी पर सुबह 5 से रात 8 बजे तक पर्यटक आ सकते हैं.

485 मीटर हवा में लटकती लकड़ी की राह!  ये मुंबई है या जन्नत का कोई दरवाजा?

हाइलाइट्स

  • मलबार हिल में मुंबई का पहला एलिवेटेड नेचर ट्रेल खुला.
  • सुबह 5 से रात 8 बजे तक पर्यटक आ सकते हैं.
  • टिकट दर भारतीयों के लिए 25 रुपये, विदेशियों के लिए 100 रुपये.

मुंबई: मुंबईकरों और शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए एक खुशखबरी है. मलबार हिल में शहर का पहला ऊंचाई पर बना ‘एलिवेटेड नेचर ट्रेल’ अब सबके लिए खुल गया है. कमला नेहरू पार्क से फिरोजशाह मेहता गार्डन के बीच 485 मीटर लंबी लकड़ी की पगडंडी पर बने इस ट्रेल का अनुभव लेने के लिए पर्यटक सुबह 5 से रात 8 बजे तक यहां आ सकते हैं.

बुकिंग और टिकट दर
बता दें कि इस ट्रेल के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है.https://naturetrail.mcgm.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘अब बुक करें’ विकल्प पर क्लिक करके टिकट बुक किया जा सकता है. भारतीय नागरिकों के लिए टिकट दर 25 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रुपये है. एक समय में केवल 200 पर्यटकों को प्रवेश दिया जाता है, इसलिए ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है.

प्रवेश की प्रक्रिया
बता दें कि पर्यटकों को अपनी पसंद की तारीख और समय चुनकर पंजीकरण करना होता है. इसके बाद आगंतुकों की संख्या और विवरण भरकर ऑनलाइन पेमेंट करके टिकट बुक किया जा सकता है. साथ ही, ऑफलाइन टिकट खरीदने की भी सुविधा है.

मुख्य आकर्षण
इस एलिवेटेड ट्रेल में 100 से अधिक पौधों की प्रजातियां, विभिन्न प्रकार के पक्षी, रेंगने वाले जीव देखने को मिलते हैं. इसके अलावा, पक्षी निरीक्षण के लिए खास विभाग, कांच के फर्श का निरीक्षण डेक और समुद्र की ओर देखने वाला व्यू डेक भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं.

महत्वपूर्ण निर्देश
ट्रेल में बाहर का खाना ले जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन पानी की बोतलें ले जा सकते हैं. सुरक्षा और शांति के लिए एक समय में सीमित लोगों को प्रवेश दिया जाता है. सिंगापुर के लोकप्रिय ट्री टॉप वॉक के मॉडल पर बना यह नेचर ट्रेल लगभग चार साल में तैयार हुआ है और अब यह शहर के प्रकृति प्रेमियों का स्वागत करने के लिए तैयार है. प्रकृति की गोद में शांति का अनुभव करने और शहर के शोर-शराबे से कुछ समय दूर जाने के लिए मलबार हिल का एलिवेटेड नेचर ट्रेल एक नया, सुंदर विकल्प बन रहा है.

homelifestyle

485 मीटर हवा में लटकती लकड़ी की राह! ये मुंबई है या जन्नत का कोई दरवाजा?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-mumbai-first-elevated-nature-trail-opens-in-malabar-hill-sa-local18-9160985.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version