Home Travel Airport: तलाशी के लिए खोली पैसेंजर के बैग की चेन, अंदर का...

Airport: तलाशी के लिए खोली पैसेंजर के बैग की चेन, अंदर का नजारा देख कांपने लगे हाथ-पैर, निकला मगरमच्‍छ और…

0



Airport News: एयरपोर्ट पर रोज की तरफ सबकुछ सामान्‍य तरीके से चल रहा था. अचानक कस्‍टम की स्‍पेशल इंटेलिजेंस एण्‍ड इंवेस्टिगेशन ब्रांच (SIIB) के अफसरों को एक इंटेल‍ मिलता है. यह इंटेल कुआलालंपुर से आ रही मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट MH-192 से जुड़ा था. यह फ्लाइट कुछ ही देर में एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली थी, लिहाजा एसआईआईबी की दौड़ी-दौड़ी एयरोब्रिज पर पहुंच गई.

रात्रि करीब 11.20 बजे फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड हो गई और पैसेंजर्स एक-एक कर प्‍लेन से बाहर आना शुरू हो गए. हर पैसेंजर की प्रोफाइलिंग करने के बाद एसआईआईबी टीम का शक करीब 30 वर्षीय दो युवक पर आकर टिक गया. इन दोनों युवकों को तलाशी के लिए रोक लिया गया. तलाशी के दौरान, ऑफिसर्स ने जैसे ही बैग की बैग खोला, अंदर का नजारा देख सभी की आंखें खुली की खुली रह गई.

बैग से मगरमच्‍छ के साथ निकले 40 ‘जानवर’
कस्‍टम ऑफिसर्स की नजर सबसे पहले बैग के भीतर मौजूद अमेरिकी मगरमच्छ (American Alligators) पर पड़ी, इसके बाद बैग से एक-एक कर 40 वाइल्‍डलाइफ एनिमल बरामद किए. इन एनिमल्‍स में कछुए (Tortoises), मनकेदार छिपकलियाँ (Beaded Lizards), स्किंक (Skinks), इगुआना (Iguanas), एल्बिनो चमगादड़ (Albino Bat), फुर्तीला गिब्बन (Agile Gibbon) भी शामिल हैं.

दोनों पैसेंजर्स से पूछताछ में पता चला कि दोनो मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले है. वे दोनों टूरिस्‍ट वीजा पर घूमने के लिए मलेशिया गए थे. वापसी के दौरान, उन्‍हें वहां एक शख्‍स मिला और उसने ये दोनों बैग भारत पहुंचाने के लिए कहा. इस काम के एवज में उन्‍होंने ट्रैवल कॉस्‍ट के साथ हर बैग के 40 हजार रुपए रुपए देने का वादा किया था. उन्‍हें ये बैग कुआलालंपुर के बाहर सौंपे गए थे.

कुआलालंपुर से बढ़ी जानवरों की तस्‍करी
कस्‍टम ऑफिसर्स के अनुसार, इस केस में दोनों पैसेंजर को अरेस्‍ट कर लिया गया है. साथ ही, बैग से बरामद किए गए जानवरों को वापस मलेशिया भेज दिया गया है और इन जानवरों के बारे में मलेशियन फॉरेस्‍ट ऑफिसर्स को जानकारी दे दी गई है. उल्‍लेखनीय है मलेशिया से जानवरों की तस्‍करी तेजी से बढ़ी है. 17 दिसंबर को कस्‍टम ने कुआलालंपुर से लाए गए चार गिब्‍बन बरामद किए थे.

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 16:55 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/airport-passenger-bag-chain-opened-for-search-hands-and-legs-started-trembling-after-seeing-inside-scene-crocodile-came-out-8921521.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version