Home Travel Airport: बैग में अचानक होने लगी तेज हलचल, खोला तो कूद के...

Airport: बैग में अचानक होने लगी तेज हलचल, खोला तो कूद के बाहर आ गया… मचा हड़कंप, 2 पैसेंजर हुए अरेस्‍ट

0



Airport News: एयरपोर्ट पर रोज की तरह विदेश से आने वाले पैसेंजर्स के बैगेज का एक्‍स-रे कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट कर रही थी. इसी दौरान, कस्‍टम के ग्रीन चैलन को क्रॉस करके जा रहे दो पैसेंजर्स को एआईयू की यूनिट ने बैगेज का एक्‍स-रे कराने के लिए रोका. ऑफिसर्स ने जैसे ही इनसे बैगेज एक्‍स-रे में डालने के लिए बोला, ये दोनों एक-दूसरे का मुंह देखने लगे.

दरअसल, यह मामला बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. कई बार कहने के बावजूद ये दोनों पैसेंजर अपने ट्रॉली बैग एक्‍स-रे में डालने को तैयार नहीं थे. सख्‍ती से कहने पर इन दोनों ने जैसे ही बैग उठाया, तो उसमें तेज हलचल होने लगी. बैग में हो रही हलचल को देखकर कस्‍टम एआईयू के अफसर सकते में आ गए और उन्‍होंने तत्‍काल दोनों बैग को कब्‍जे में ले लिया.

बैग से निकला मलेशियाई बंदर
कस्‍टम के सीनियर अफसर के अनुसार, इस मामले में दोनों बैग्‍स को तलाशी के लिए एआईयू रूम में ले जाया गया. एआईयू रूम में जैसे ही दोनों बैग को खोला गया, उसके भीतर से 4 एजाइल गिब्बन कूद कर बाहर आ गया. एजाइल गिब्‍बन को देखते ही टर्मिनल में हड़कंप मच गया. एजाइल गिब्‍बन को काबू करने के बाद कस्‍टम ऑफिसर्स ने दोनों पैसेंजर को हिरासत में ले लिया.

पूछताछ में पता चला कि दोनों पैसेंजर मलेशिया के क्वालालंपुर शहर से आए थे. चूंकि एजाइल गिब्‍बन वाइल्‍ड लाइफ प्रोटेक्‍शन एक्‍ट के तहत शेड्यूल्‍ड हैं, लिहाजा इन दोनों पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें कि एजाइल गिब्‍बन को ब्‍लैक-हैंडेड गिब्‍बन के नाम से भी जाना जाता है. गिब्‍बन काले रंग का होता और छोटे बंदर की तरह दिखता है.

एजाइल गिब्‍बन की तस्‍करी क्‍यों?
एजाइल गिब्बन या ब्लैक-हैंडेड गिब्बन ज्‍यादातार सुमात्रा, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड में पाया जाता है. ज़्यादातर समय पेड़ों में रहने वाले इस बंदर की तस्‍करी बीते कुछ समय में तेजी से बढ़ी है और इनको मोटी कीमतों में बाजार में बेंचा जा रहा है. कुछ लोग चंचल प्रवृत्ति की वजह गिब्‍बन को पालतू जानवर के तौर पर अपने घर में रखना पसंद करते हैं. तो कुछ लोग इनके अंगो का इस्‍तेमाल इजाल के लिए करते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 14:07 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/customs-aiu-arrested-two-passengers-under-wildlife-protection-act-from-bengaluru-airport-with-agile-gibbon-concealed-in-bags-8912179.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version