Last Updated:
Ajab Gajab: हैदराबाद, जो बिरयानी और ईरानी चाय के लिए मशहूर है, अब 27 इंच चौड़े ‘शाही नान’ के कारण सुर्खियों में है. काके दी हट्टी रेस्टोरेंट द्वारा पेश यह विशालकाय नान अपने स्वाद और आकार से लोगों का दिल जीत रह…और पढ़ें
इस विशालकाय नान को नान के बादशाह काके दी हट्टी नाम से प्रसिद्ध एक रेस्तरां द्वारा तैयार किया और परोसा जा रहा है. यह नान इतना बड़ा है कि जब इसे परोसा जाता है तो यह पूरी मेज पर छा जाता है अक्सर इसे चार या उससे अधिक लोगों के एकग्रुप द्वारा साझा करके खाया जाता है.
इस नान की खासियत सिर्फ इसका आकार ही नहीं है बल्कि इसका अनोखा स्वाद और बनावट भी है. इसे परंपरागत तंदूर विधि से बनाया जाता है जिससे इसकी बाहरी परत सुनहरी और खस्ता हो जाती है जबकि अंदर का हिस्सा नरम और फूला हुआ रहता है. तैयार नान को पिघले हुए मक्खन से चुपड़ा जाता है, जो इसके स्वाद में एक अमीर और मखमली स्वादिष्टता जोड़ देता है. इसे आमतौर पर किसी स्वादिष्ट ग्रेवी वाली डिश, जैसे कि मुर्ग मखनी, दाल मखनी, या कोई रिच कोरमा, के साथ परोसा जाता है.
सोशल मीडिया सेंसेशन और भोजनप्रेमियों का स्वर्ग
जैसे ही इस शाही नान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा किए गए तो यह तुरंत एक सोशल मीडिया सनसनी बन गया. फूड ब्लॉगर्स, इंफ्लुएंसर्स और आम भोजनप्रेमी हैदराबाद पहुंचे या इसके बारे में पोस्ट करने लगे ताकि इस अनोखे व्यंजन का अनुभव किया जा सके. यह शाही नान हैदराबाद के फ़ूड में इनोवेशन और ग्रांडियर का प्रतीक बन गया है. यह सिर्फ एक डिश नहीं बल्कि एक शेयरिंग, एक्सपीरियंस और यादें बनाने का एक जरिया है.
कहां मिलता है शाही नान
27 इंच चौड़ा विशालकाय नान हैदराबाद के किंग ऑफ नान काके दी हट्टी रेस्टोरेंट में मिलता है जो कोंडापुर में है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/viral-ajab-gajab-amazing-thing-came-out-of-the-tandoor-the-countrys-biggest-shahi-naan-is-available-in-hyderabad-local18-ws-kl-9573107.html