Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Bihar Tourism: कैमूर में लीजिए कश्मीर वाला मजा.. करमचट डैम में चलेगी लग्जरी हाउसबोट, A/C रूम सहित ये सुविधाएं – Bihar News


Last Updated:

Bihar Tourism: कैमूर का करमचट डैम अब कश्मीर से कम नहीं रहा. यहां शुरू हुई 5-स्टार सुविधाओं से लैस हाउसबोट पर शिकारे जैसी सैर का अनोखा अनुभव मिल रहा है. झरनों, हरियाली और लहरों के बीच यह लग्ज़री सफर सुकून और रोमांच का नया डेस्टिनेशन बन गया है. लोग डैम को ‘बिहार का कश्मीर’ कह रहे हैं.

दुर्गावती जलाशय के करमचट डैम पर अब शिकारे जैसा रोमांचक अनुभव मिलेगा।

कैमूर जिले का करमचट डैम को बिहार का ‘स्विट्ज़रलैंड’ कहा जाता है. यहां की खूबसूरती में शिकारे जैसी हाउसबोट सेवा का नया तड़का जुड़ गया है. जिससे कश्मीर जाने की हसरत अब लोग कैमूर में पूरी कर पाएंगे.

सुकून और रोमांच का नया डेस्टिनेशन बनने जा रहा है करमचट डैम

हाउसबोट ट्रायल स्टेज में है और जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी. यहां एसी कमरे, आधुनिक बाथरूम और किचन की सुविधा होगी. पानी की लहरों के बीच यह अनुभव पर्यटकों को बिल्कुल कश्मीर जैसी फीलिंग देगा.

करमचट डैम पर तैरती हाउसबोट अब बनेगी आकर्षण का नया केंद्र

हाउसबोट पर 8 से 10 लोगों के लिए आरामदायक सुविधा होगी. होटल जैसी साज-सज्जा और खाने-पीने की व्यवस्था पर्यटकों को रोमांच और आराम दोनों का एहसास कराएगी. कैमूर का ये ठिकाना अब लग्ज़री टूरिज्म की लिस्ट में शामिल होने वाला है.

करमचट डैम का सफर रोमांच और प्राकृतिक खूबसूरती का संगम होगा।

हाउसबोट से सफर करने वालों को 10-12 खूबसूरत झरनों का नजारा मिलेगा. डैम के चारों ओर फैली हरियाली पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। पानी की लहरों पर तैरते हुए यह अनुभव सुकून और रोमांच दोनों का अद्भुत संगम होगा.

प्राकृतिक खूबसूरती और नई सुविधा से कैमूर मिलेगा खास पहचान।

इसकी खूबसूरती को देखते हुए इसे पहले से ही बिहार का ‘स्विट्ज़रलैंड’ कहा जाता है. हाउसबोट के शुरू होने से अब यहां और पर्यटक शांति और सुकून की तलाश में पहुंचेंगे. करमचट डैम की लोकेशन और खूबसूरती पहले ही इसे सैलानियों का पसंदीदा ठिकाना बनाती रही है. अब हाउसबोट सेवा जुड़ने के बाद यह और भी खास बन जाएगा.

हाउसबोट सेवा से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि हाउसबोट सेवा शुरू होने से यहां होटल, रेस्टोरेंट, गाइड और परिवहन सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्थानीय हस्तशिल्प और बाजार को भी रफ्तार मिलेगी. यह पहल कैमूर की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी मददगार होगी.

सुरक्षा और सुविधाओं की टेस्टिंग पूरी होने के बाद शुरू होगी सेवा।

सीएफ इकोटूरिज्म सत्यजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल यह हाउसबोट ट्रायल में है. सभी सुरक्षा मानकों और सुविधाओं के टेस्ट पूरे होने के बाद इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. तब तक लोग इस खास सेवा के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

homelifestyle

कश्मीर जाने की जरूरत नहीं! अब कैमूर में करिए शिकारे की सैर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-houseboat-service-starts-at-karamchat-dam-rohtas-bihar-switzerland-shines-shikara-tour-local18-ws-l-9546064.html

Hot this week

Topics

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img