Last Updated:
Jehanabad Top-5 Tourist Places: सर्दियों का मौसम आ गया है. लोग पहाड़ों और बर्फ वाली जगहों पर जाने का प्लान बना रहे हैं. ज्यादातर श्रीनगर, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के मनाली, कुल्लू और शिमला का भी प्लान करते हैं. बिहार में कम खर्च में घूमने और एडवेंचर्स के लिए कई अच्छी जगह है, जहां आप जा सकते हैं.
बिहारी में वैसे वाल्मीकि टाइगर्स रिजर्व, रोहतास, राजगीर, नालंदा और पावापुरी के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन जहानाबाद में भी कई अच्छी जगह घूमने के लायक है. यहां पहाड़ और सरोवर दोनों का आनंद मिलेगा और सुकून की तलाश कर सकते हैं.
जहानाबाद में टॉप टूरिस्ट प्लेस में बराबर की गुफा का स्थान पहले नंबर पर आता है. यहां विश्व की पहली मानव निर्मित गुफाएं हैं, जिसका महान सम्राट अशोक ने आजीवक सम्प्रदाय के लिए करवाया था. इसके अलावा यहां घने जंगल और सुंदर बहती हुई नदियां हैं. इसके अलावा पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर भगवान शंकर का मंदिर है.
जहानाबाद का धराउत गांव, जो प्राकृतिक के गोद में बसा हुआ है. यहां की सुंदरता और दृश्य जन्नत से कम नहीं है. पोखर, हरियाली और पहाड़ों से घिरा यह गांव प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार है. यहां सर्दियों में कई प्रकार के खूबसूरत पक्षियों का डेरा हो जाता है. आप यहां कभी भी आ गए तो आपका दिल खुश हो जाएगा.
दोस्तों संग घूमने की तैयारी में हैं और जहानाबाद का ही प्लान कर रहे हैं तो उदेरा स्थान बराज बेहतर विकल्प है. यह बराज फल्गु नदी पर बनाया गया है. पहाड़ों की गोद में बसे इस बराज की खूबसूरती ऐसी है कि एक बार आए तो जाने का मन नहीं करेगा.
जहानाबाद का योगेश्वर नाथ मंदिर बहुत प्राचीन है. इसे इलाके का नाम जारू बनवरिया है. यह इलाका बराबर पहाड़ से बमुश्किल 4 से 5 किमी दूर बसा हुआ है. यहां की खूबसूरती ऐसी है कि आस पास की सुंदर तस्वीरों को कैमरे में बसा लेने का मन करेगा.
हमारे आसपास कई बार ऐसी कुछ चीजें घट रही होती है, जिसका अंदाजा हम नहीं लगा पाते हैं, लेकिन कालांतर में किंवदंतियां बन जाती हैं, जिसके कारण कई किस्से कहानियों जुड़ जाती हैं. जहानाबाद से सटे बेलागंज में एक ऐसा ही पहाड़ है, जिसके बारे में अलग ही कहानी है, जो लोगों को हैरान कर जाती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bihar-tourism-jehanabad-top-five-tourist-destination-know-theirs-name-and-location-local18-ws-kl-9860903.html
