Wednesday, October 1, 2025
24 C
Surat

Bulandshahr Tourist Place: परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिये ये है बेस्ट जगह, रोमांच और मस्ती से भरपूर होगा सफर


बुलंदशहर: अगर आप उत्तर प्रदेश में घूमने का मन बना रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि आपको किन-किन जगहों की सैर करनी चाहिए. ऐसे में आप बुलंदशहर को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. यह शहर देश की राजधानी दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 410 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

यहां हैं कई धार्मिक जगहें
बता दें कि बुलंदशहर गंगा और यमुना नदी के किनारे बसा हुआन शहर है. इसकी स्थापना महाराजा अहिबरन नाम के राजा ने की थी. बता दें कि बुलंदशहर का इतिहास 1200 साल पुराना है. यह हस्तिनापुर से भी काफी नजदीक है, जो कि पांडवों की राजधानी हुआ करता थी. इस शहर में कई सारी प्राचीन, ऐतिहासिक और धार्मिक जगहें हैं, जहां पर घूमा जा सकता है. चलिए जानते हैं कि बुलंदशहर में कौन-कौन सी घूमने लायक जगह है.

यहां है सबसे मशहूर पार्क
बता दें कि बुलंदशहर में सबसे प्रसिद्ध पार्क है, जो कि मलका पार्क के नाम से मशहूर है. मलका पार्क बुलंदशहर का काफी सुंदर पार्क है, जो बहुत बड़े एरिया में फैला हुआ है. अब इस पार्क का नाम मलका पार्क है, लेकिन पहले इसका नाम महात्मा गांधी पार्क था. यह काला आम चौराहे के पास में ही स्थित है.

 महात्मा गांधी के नाम से था यह पार्क
इस पार्क में झूले से लेकर कसरत करने के लिए मशीने भी हैं लगी हुई हैं. सबसे खास बात यह है कि इसमें एंट्री फ्री है. यहां बच्चों के खेलने और लोगों को एक्सरसाइज करने की सारी सुविधाएं मौजूद हैं. स्थानीय त्रिवेन्द्र मलिक का कहना है कि पहले इसका नाम महात्मा गांधी पार्क था, लेकिन अब इसका नाम मलका पार्क कर दिया गया है.

इस पार्क में है सबसे बड़ी घड़ी
उन्होंने बताया कि इस पार्क में जिले की सबसे बड़ी घड़ी बनी हुई है. आज से काफी समय पहले जब लोगों को समय देखने के लिए घड़ी नहीं थी. तब लोग मलका पार्क में बनी घड़ी के घंटे की आवाज से ही समय का पता लगाते थे. यह जगह वर्तमान समय में पर्यटकों का पसंदीदा स्थल बन चुका है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/bulandshahr-free-entry-in-bulandshahr-best-tourist-place-malka-park-journey-full-of-thrill-and-fun-local18-8734797.html

Hot this week

Kainchi Dham Travel Guide। नीब करौरी बाबा के आश्रम कैची धाम कैसे पहुंचे

Kainchi Dham Travel Guide: उत्तराखंड हमेशा से ही...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img