Last Updated:
Burhanpur Tourist Places: यदि आप भी बरसात के दिनों में अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने का प्लान तैयार कर रहे हैं, तो जिले से 60 किलोमीटर की दूरी पर यह झरना है, जहां पर आप आपके परिवार के साथ पिकनिक भी मना सकते ह…और पढ़ें
लोग यहां पर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. यदि आप भी बरसात के दिनों में अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने का प्लान तैयार कर रहे हैं, तो जिले से 60 किलोमीटर की दूरी पर यह झरना है, जहां पर आप आपके परिवार के साथ पिकनिक भी मना सकते हैं.
3 साल पहले यह झरना लोगों की नजरों में सोशल मीडिया के माध्यम से आया था, जिसके बाद से अब यहां पर लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई है. यह झरना 40 फीट ऊंचाई से गिरता है. लोग यहां पर परिवार के साथ नहाकर आनंद भी ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद अब यहां पर मध्य प्रदेश के साथ महाराष्ट्र के लोग भी पहुंचने लगे हैं. घने जंगल और हरियाली से घिरा यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं.
प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नजारा
बसाली के झरने पर घूमने आए प्रीतम महाजन ने बताया कि हमने अभी तक केवल सोशल मीडिया पर देखा था कि झरना काफी सुंदर दिखता है. लेकिन जब आज यहां पर आकर वास्तव में देखा, तो यह काफी सुंदर दिखाई दे रहा है. यहां का सुंदर नजारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. हम भी यहां पर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए आए हैं.
मानसून में बढ़ रही भीड़
पर्यटक कमलेश ने बताया कि मैं भी महाराष्ट्र के जलगांव से यहां पर आया हूं. हमने अभी तक सोशल मीडिया पर इस झरने को देखा था, लेकिन आज वास्तव में रूबरू होने का मौका मिला. यह झरना काफी सुंदर दिखाई देता है. यहां का जो पानी है, 40 फीट ऊंचाई से बहता है और यह झरना काफी अच्छा दिख रहा है. और यहां का जो वातावरण है, वह भी शांत वातावरण है, इसलिए लोग यहां पर अपने परिवार के साथ भी पिकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-famous-waterfall-visit-basali-village-waterfall-of-burhanpur-is-a-good-picnic-spot-to-visit-you-will-be-amazed-by-the-view-here-local18-9386736.html