Home Travel Burhanpur Tourist Place: बुरहानपुर की यह जगह है जन्नत! बहता झरना… हरियाली...

Burhanpur Tourist Place: बुरहानपुर की यह जगह है जन्नत! बहता झरना… हरियाली देख खुश हो जाएगा दिल, जान लें लोकेशन

0


Last Updated:

Burhanpur Tourist Places: यदि आप भी बरसात के दिनों में अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने का प्लान तैयार कर रहे हैं, तो जिले से 60 किलोमीटर की दूरी पर यह झरना है, जहां पर आप आपके परिवार के साथ पिकनिक भी मना सकते ह…और पढ़ें

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही जिले के प्राकृतिक स्थल गुलजार हो गए हैं. वहीं बुरहानपुर जिले के बसाली गांव का झरना भी इन दिनों खूबसूरत दिखाई दे रहा है. यहां गिरने वाला झरना प्राकृतिक सुंदरता का शानदार नमूना है. हरियाली से घिरी यह जगह मॉनसून शुरू होते ही पर्यटकों और शहरवासियों से गुलजार हो जाती है.

लोग यहां पर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. यदि आप भी बरसात के दिनों में अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने का प्लान तैयार कर रहे हैं, तो जिले से 60 किलोमीटर की दूरी पर यह झरना है, जहां पर आप आपके परिवार के साथ पिकनिक भी मना सकते हैं.

झमाझम बारिश से गुलजार हुआ झरना
3 साल पहले यह झरना लोगों की नजरों में सोशल मीडिया के माध्यम से आया था, जिसके बाद से अब यहां पर लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई है. यह झरना 40 फीट ऊंचाई से गिरता है. लोग यहां पर परिवार के साथ नहाकर आनंद भी ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद अब यहां पर मध्य प्रदेश के साथ महाराष्ट्र के लोग भी पहुंचने लगे हैं. घने जंगल और हरियाली से घिरा यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं.

प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नजारा
बसाली के झरने पर घूमने आए प्रीतम महाजन ने बताया कि हमने अभी तक केवल सोशल मीडिया पर देखा था कि झरना काफी सुंदर दिखता है. लेकिन जब आज यहां पर आकर वास्तव में देखा, तो यह काफी सुंदर दिखाई दे रहा है. यहां का सुंदर नजारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. हम भी यहां पर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए आए हैं.

मानसून में बढ़ रही भीड़
पर्यटक कमलेश ने बताया कि मैं भी महाराष्ट्र के जलगांव से यहां पर आया हूं. हमने अभी तक सोशल मीडिया पर इस झरने को देखा था, लेकिन आज वास्तव में रूबरू होने का मौका मिला. यह झरना काफी सुंदर दिखाई देता है. यहां का जो पानी है, 40 फीट ऊंचाई से बहता है और यह झरना काफी अच्छा दिख रहा है. और यहां का जो वातावरण है, वह भी शांत वातावरण है, इसलिए लोग यहां पर अपने परिवार के साथ भी पिकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बुरहानपुर की यह जगह है जन्नत! बहता झरना, हरियाली देख खुश हो जाएगा दिल…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-famous-waterfall-visit-basali-village-waterfall-of-burhanpur-is-a-good-picnic-spot-to-visit-you-will-be-amazed-by-the-view-here-local18-9386736.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version