Monday, September 29, 2025
24.9 C
Surat

Chhatarpur Famous Waterfalls: खजुराहो के ये वाटर फॉल नहीं हैं स्वर्ग से कम…मानसून में दिखते हैं बेहद सुंदर, देखें PHOTOS


Last Updated:

Chhatarpur Famous Waterfalls: छतरपुर जिले में इस समय बारिश का मौसम जारी है और ऐसे मौसम में सभी लोग घूमना पसंद करते हैं. अगर आप खजुराहो आने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर आपको कुछ ऐसे झरनों के बारे में बताते हैं जिन्हें देखकर आपका भी मन खुश हो जाएगा.

Chhatarpur

अगर आप बारिश के मौसम में खजुराहो घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रॉनेह जलप्रपात को देखना आपके लिए रोमांचक होगा. खजुराहो शहर से लगभग 30 मिनट की दूरी पर स्थित यह झरना, बहते पानी की एक पूरी चमक देखने के लिए मानसून के मौसम के दौरान इसका नजारा अद्भुत होता है.

Chhatarpur

रॉनेह जलप्रपात बहुत सुंदर है जो खजुराहो बस स्टैंड से पन्ना की ओर केवल 21 किमी दूर स्थित है. यहाँ केन नदी ग्रेनाइट और डोलोमाइट से भरपूर आग्नेय चट्टानों की एक संकरी घाटी से होकर बहती है. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में पांडव जलप्रपात भी पास में स्थित है.

Chhatarpur Tourist places

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित पांडव जलप्रपात एक शांत झरना है. ये जलप्रपात पन्ना से 14 किमी और खजुराहो से 34 किमी की दूरी पर स्थित है. खजुराहो-पन्ना राजमार्ग पर स्थित, पांडव जलप्रपात पन्ना में दर्शनीय झरनों में से एक है और खजुराहो दर्शनीय स्थलों के शीर्ष स्थानों में से एक है.

Tourist place

पांडव जलप्रपात मध्यप्रदेश में केन नदी की एक सहायक नदी द्वारा गिराया गया बारहमासी झरना है. गिरता हुआ झरना लगभग 30 मीटर की ऊंचाई से एक दिल के आकार के पूल में गिरता है. हरे-भरे जंगलों से घिरे इस झरने का आनंद लेने के लिए मानसून के मौसम में भी पहुंचा जा सकता है.

Tourist place

पांडव फॉल्स की शांति, पवित्रता और रहस्यपूर्ण वातावरण स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को आकर्षित करती है. गिर के पैर में पानी की एक बड़ी पूल की अनदेखी कुछ प्राचीन गुफाएं हैं.  माना जाता है कि महाभारत के पांडवों ने अपने निर्वासन का एक हिस्सा यहां बिताया था.

Chhatarpur Tourist Place

बृहस्पति कुंड मध्य प्रदेश के पन्ना जिले, बुंदेलखंड में स्थित एक प्राकृतिक गड्ढा है. यह स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. पन्ना से दूरी 25 किमी और यह खजुराहो से 81 किमी दूर है.‌यहाँ पहुँचने के लिए आपको पन्ना बस से जाना होगा. आप कार भी बुक कर सकते हैं.

Chhatarpur Tourist Place

बृहस्पति कुंड का प्राकृतिक सौंदर्य बरसात के मौसम में और भी निराला हो जाता है. ऐसा लगता है मानो स्वर्ग धरती पर ही है. झरने के गिरते पानी का दृश्य हर किसी का मन मोह लेता है. बृहस्पति कुण्ड प्राकृतिक, पौराणिक तथा भौगोलिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थल है. यहाँ हीरे की खदानें पायी जाती हैं. यहाँ विभिन्न प्रकार की औषधियाँ तथा जंगली जीव-जन्तु पाये जाते हैं.

Chhatarpur Tourist Place

यह जलप्रपात बुन्देलखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात है. यहां सूरज कुण्ड, पार्वती कुण्ड, सूखा कुण्ड, राम कुण्ड नाम के अन्य कई कुण्ड हैं. बृहस्पति कुण्ड से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर पत्तालिया कुण्ड नाम का एक अन्य प्रपात भी है. इसकी ऊँचाई बृहस्पति कुण्ड से भी अधिक है.

homelifestyle

खजुराहो के ये वाटर फॉल नहीं हैं स्वर्ग से कम, मानसून में दिखते हैं बेहद सुंदर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-famous-waterfalls-in-khajuraho-top-place-to-explore-in-monsoon-local18-9412048.html

Hot this week

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...

Topics

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img