Home Travel Chhatarpur Famous Waterfalls: खजुराहो के ये वाटर फॉल नहीं हैं स्वर्ग से...

Chhatarpur Famous Waterfalls: खजुराहो के ये वाटर फॉल नहीं हैं स्वर्ग से कम…मानसून में दिखते हैं बेहद सुंदर, देखें PHOTOS

0


Last Updated:

Chhatarpur Famous Waterfalls: छतरपुर जिले में इस समय बारिश का मौसम जारी है और ऐसे मौसम में सभी लोग घूमना पसंद करते हैं. अगर आप खजुराहो आने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर आपको कुछ ऐसे झरनों के बारे में बताते हैं जिन्हें देखकर आपका भी मन खुश हो जाएगा.

अगर आप बारिश के मौसम में खजुराहो घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रॉनेह जलप्रपात को देखना आपके लिए रोमांचक होगा. खजुराहो शहर से लगभग 30 मिनट की दूरी पर स्थित यह झरना, बहते पानी की एक पूरी चमक देखने के लिए मानसून के मौसम के दौरान इसका नजारा अद्भुत होता है.

रॉनेह जलप्रपात बहुत सुंदर है जो खजुराहो बस स्टैंड से पन्ना की ओर केवल 21 किमी दूर स्थित है. यहाँ केन नदी ग्रेनाइट और डोलोमाइट से भरपूर आग्नेय चट्टानों की एक संकरी घाटी से होकर बहती है. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में पांडव जलप्रपात भी पास में स्थित है.

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित पांडव जलप्रपात एक शांत झरना है. ये जलप्रपात पन्ना से 14 किमी और खजुराहो से 34 किमी की दूरी पर स्थित है. खजुराहो-पन्ना राजमार्ग पर स्थित, पांडव जलप्रपात पन्ना में दर्शनीय झरनों में से एक है और खजुराहो दर्शनीय स्थलों के शीर्ष स्थानों में से एक है.

पांडव जलप्रपात मध्यप्रदेश में केन नदी की एक सहायक नदी द्वारा गिराया गया बारहमासी झरना है. गिरता हुआ झरना लगभग 30 मीटर की ऊंचाई से एक दिल के आकार के पूल में गिरता है. हरे-भरे जंगलों से घिरे इस झरने का आनंद लेने के लिए मानसून के मौसम में भी पहुंचा जा सकता है.

पांडव फॉल्स की शांति, पवित्रता और रहस्यपूर्ण वातावरण स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को आकर्षित करती है. गिर के पैर में पानी की एक बड़ी पूल की अनदेखी कुछ प्राचीन गुफाएं हैं.  माना जाता है कि महाभारत के पांडवों ने अपने निर्वासन का एक हिस्सा यहां बिताया था.

बृहस्पति कुंड मध्य प्रदेश के पन्ना जिले, बुंदेलखंड में स्थित एक प्राकृतिक गड्ढा है. यह स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. पन्ना से दूरी 25 किमी और यह खजुराहो से 81 किमी दूर है.‌यहाँ पहुँचने के लिए आपको पन्ना बस से जाना होगा. आप कार भी बुक कर सकते हैं.

बृहस्पति कुंड का प्राकृतिक सौंदर्य बरसात के मौसम में और भी निराला हो जाता है. ऐसा लगता है मानो स्वर्ग धरती पर ही है. झरने के गिरते पानी का दृश्य हर किसी का मन मोह लेता है. बृहस्पति कुण्ड प्राकृतिक, पौराणिक तथा भौगोलिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थल है. यहाँ हीरे की खदानें पायी जाती हैं. यहाँ विभिन्न प्रकार की औषधियाँ तथा जंगली जीव-जन्तु पाये जाते हैं.

यह जलप्रपात बुन्देलखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात है. यहां सूरज कुण्ड, पार्वती कुण्ड, सूखा कुण्ड, राम कुण्ड नाम के अन्य कई कुण्ड हैं. बृहस्पति कुण्ड से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर पत्तालिया कुण्ड नाम का एक अन्य प्रपात भी है. इसकी ऊँचाई बृहस्पति कुण्ड से भी अधिक है.

homelifestyle

खजुराहो के ये वाटर फॉल नहीं हैं स्वर्ग से कम, मानसून में दिखते हैं बेहद सुंदर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-famous-waterfalls-in-khajuraho-top-place-to-explore-in-monsoon-local18-9412048.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version