Last Updated:
Hyderabad Book Cafe: हैदराबाद में ऐसे 6 शानदार बुक कैफे हैं जहां आप किताबों के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं. यहां कॉफी की चुस्की लेते हुए पढ़ने का मजा दोगुना हो जाता है. ये कैफे किताब प्रेमियों और शांत माहौल की चाह रखने वालों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं.
हैदराबाद की भीड़-भाड़ वाली सड़कों और जिंदादिल संस्कृति के बीच कुछ शांत और आरामदायक जगहें भी हैं जहां आप कॉफी पीते हुए अपनी मनपसंद किताब पढ़ सकते हैं. हैदराबाद के यह बुक कैफे किताबों और स्वादिष्ट खाने-पीने का बेहतरीन मेल हैं जहां आप शोर-शराबे से दूर शांति से बैठकर पढ़ाई या काम कर सकते हैं.
1.रोस्टरी कॉफी हाउस बंजारा हिल्स
यह एक खूबसूरत बंगला-स्टाइल कैफे है जहां अच्छी कॉफी और किताबों का खजाना मिलेगा. यहां फिक्शन और नॉन-फिक्शन दोनों तरह की किताबें हैं साथ ही मुफ्त वाई-फाई भी उपलब्ध है. जहा आप अपने काम को अंजाम दे सकते है.
2.रोस्ट सीसीएक्स
यह कैफे अपनी ताज़ा रोस्ट की गई कॉफी के लिए मशहूर है यहां किताबों की अलमारियां हैं जहां आप पढ़ते हुए अपनी पसंद का ड्रिंक एन्जॉय कर सकते हैं. साथ अगर कुछ हल्का खाने का मन है तो आप एंजॉय कर सकते है.
3. द कॉफी कप (सैनिकपुरी)
इस कैफे में एक छोटी लाइब्रेरी है, जहां नॉवेल्स, पेपरबैक्स और नेशनल ज्योग्राफिक मैगज़ीन्स मिलती हैं. आप यहां से किताबें खरीद भी सकते हैं या बैठकर पढ़ सकते हैं.
4. The hole in the wall जुबली हिल्स
यह एक आर्टिस्टिक कैफे है जहां किताबों के साथ-साथ बोर्ड गेम्स भी मिलते हैं. आप यहां झूले पर बैठकर किताब पढ़ सकते हैं या दोस्तों के साथ गेम खेल सकते हैं.
5. द राइटर्स रूम
द राइटर्स रूम जैसा कि नाम से पता चलता है यह जगह लेखकों और किताब-प्रेमियों के लिए बनी है. यहां राइटिंग से जुड़ी किताबें और क्रिएटिव राइटिंग के लिए प्रेरणादायक माहौल मिलता है आप काफ़ी की चुस्की के साथ किताब पढ़ सकते है.
6. द गैलरी कैफे बंजारा हील्स
यह एक कैफे और आर्ट गैलरी का मिश्रण है. यहां आर्ट, हिस्ट्री और मैगज़ीन्स पढ़ने को मिलती हैं साथ ही आसपास खूबसूरत पेंटिंग्स भी देखने को मिलती हैं. यह खुबसुरत कैफे बंजारा हिल्स में स्थित है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-hyderabad-book-cafe-world-of-books-magic-of-coffee-hyderabad-book-cafes-are-new-destination-for-reading-local18-9382970.html