Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Chinap Valley is a beautiful valley of the Himalayas – Uttarakhand News


Last Updated:

उत्तराखंड की चमोली जिले में स्थित चिनाप वैली, प्रकृति प्रेमियों और ट्रैकर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. समुद्रतल से लगभग 13,000 फीट की ऊंचाई पर फैली इस घाटी में 300 से अधिक प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल और उड़ती तितलियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. इसके प्राकृतिक सौंदर्य और अनोखी खूबसूरती के चलते इसे ‘ट्रैक ऑफ द ईयर 2025’ का खिताब मिला है, जो हर ट्रैकर और फूल प्रेमी के लिए एक खास आकर्षण बन गया है.

Chenap Valley

समुद्रतल से तकरीबन 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस घाटी में 300 से ज्यादा प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल और उन पर उड़ती हुई तितली आपको नजर आएंगी. यहां ब्रह्मकमल, मखमली बुग्याल और ऊंचे गगनचुंबी पर्वत आप यहां से निहार सकते हैं.

Chenap Valley

आप अगर यहां ट्रैकिंग के लिए जाना चाहते हैं तो आपको थैंग से चिनाप तक लगभग 19-20 किमी का खूबसूरत सफर तय करना होगा. आप यहां पहुंचने के लिए सबसे पहले चमोली जनपद के जोशीमठ पहुंचे यहां से आप थैंग से चिनाप वैली जा सकते हैं.

Chenap Valley

चमोली जनपद में दुनियाभर में मशहूर फूलों की घाटी के जैसे खूबसूरत नजारों को आप चिनाप वैली में देख सकते हैं. चमोली के जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम घाटी, थैंग घाटी और खीरों घाटी में बर्फ से ढकी चोटियों में 13000 फीट की ऊंचाई पर चिनाप घाटी स्थित है.

Chenap

इस घाटी में 300 से ज्यादा प्रजाति के रंगे- बिरंगे फूल अपनी खुशबू बिखेरते हैं. इस वैली का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है जिसमें कहा गया है कि यहां के फूलों की सुंदरता और खुशबू बद्री नारायण और गंधमादन पर्वत के पुष्पों की खुशबू के बराबर है.

Chenap Valley

वैसे तो यह वैली फूलों की खूबसूरती से 12 महीने ही सुसज्जित नजर आती है लेकिन खासतौर पर जुलाई से लेकर सितंबर के दौरान खिलने वाले हजारों फूलों से यह घाटी महकने लगती है और इसकी छठा सभी को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है.

Chenap Valley

चिनाप वैली की विशेषता यह है कि यहां फूलों की सैकड़ों क्यारियां हैं है, जो तकरीबन पांच वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैली हुई है और प्रत्येक क्यारी में 200 से लेकर 300 प्रजाति के फूल खिलते नजर आते हैं.

Chenap Valley

चमोली जिले के ज्योतिर्मठ से 14 किमी तक गाड़ी से सफर तय करते हुए चाई गांव जाए. यह दूरी थैंग होते हुए 14 किलोमीटर है. इसके बाद करीब 5 किमी दूरी पर यह खूबसूरत घाटी हुई है. आप चाहें तो बद्रीनाथ हाईवे पर बेनाकुली से खिरों औऱ माकपाटा होते हुए भी चिनाप घाटी जा सकते हैं लेकिन आपको लगभग 40 किलोमीटर लंबा ट्रैक पूरा करना होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

उत्तराखंड की खूबसूरत चिनाप वैली, रंग-बिरंगे फूलों और ट्रैकिंग के लिए जन्नत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-chinap-valley-almora-chamoli-flower-meadows-track-of-the-year-2025-local18-9627092.html

Hot this week

Navratri 2025: नवरात्र में करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा सौभाग्य, खत्म होगी विपत्ति

शारदीय नवरात्रि चल रही है दुर्गा मंदिरों में...

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img