Home Travel Chinap Valley is a beautiful valley of the Himalayas – Uttarakhand News

Chinap Valley is a beautiful valley of the Himalayas – Uttarakhand News

0


Last Updated:

उत्तराखंड की चमोली जिले में स्थित चिनाप वैली, प्रकृति प्रेमियों और ट्रैकर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. समुद्रतल से लगभग 13,000 फीट की ऊंचाई पर फैली इस घाटी में 300 से अधिक प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल और उड़ती तितलियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. इसके प्राकृतिक सौंदर्य और अनोखी खूबसूरती के चलते इसे ‘ट्रैक ऑफ द ईयर 2025’ का खिताब मिला है, जो हर ट्रैकर और फूल प्रेमी के लिए एक खास आकर्षण बन गया है.

समुद्रतल से तकरीबन 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस घाटी में 300 से ज्यादा प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल और उन पर उड़ती हुई तितली आपको नजर आएंगी. यहां ब्रह्मकमल, मखमली बुग्याल और ऊंचे गगनचुंबी पर्वत आप यहां से निहार सकते हैं.

आप अगर यहां ट्रैकिंग के लिए जाना चाहते हैं तो आपको थैंग से चिनाप तक लगभग 19-20 किमी का खूबसूरत सफर तय करना होगा. आप यहां पहुंचने के लिए सबसे पहले चमोली जनपद के जोशीमठ पहुंचे यहां से आप थैंग से चिनाप वैली जा सकते हैं.

चमोली जनपद में दुनियाभर में मशहूर फूलों की घाटी के जैसे खूबसूरत नजारों को आप चिनाप वैली में देख सकते हैं. चमोली के जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम घाटी, थैंग घाटी और खीरों घाटी में बर्फ से ढकी चोटियों में 13000 फीट की ऊंचाई पर चिनाप घाटी स्थित है.

इस घाटी में 300 से ज्यादा प्रजाति के रंगे- बिरंगे फूल अपनी खुशबू बिखेरते हैं. इस वैली का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है जिसमें कहा गया है कि यहां के फूलों की सुंदरता और खुशबू बद्री नारायण और गंधमादन पर्वत के पुष्पों की खुशबू के बराबर है.

वैसे तो यह वैली फूलों की खूबसूरती से 12 महीने ही सुसज्जित नजर आती है लेकिन खासतौर पर जुलाई से लेकर सितंबर के दौरान खिलने वाले हजारों फूलों से यह घाटी महकने लगती है और इसकी छठा सभी को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है.

चिनाप वैली की विशेषता यह है कि यहां फूलों की सैकड़ों क्यारियां हैं है, जो तकरीबन पांच वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैली हुई है और प्रत्येक क्यारी में 200 से लेकर 300 प्रजाति के फूल खिलते नजर आते हैं.

चमोली जिले के ज्योतिर्मठ से 14 किमी तक गाड़ी से सफर तय करते हुए चाई गांव जाए. यह दूरी थैंग होते हुए 14 किलोमीटर है. इसके बाद करीब 5 किमी दूरी पर यह खूबसूरत घाटी हुई है. आप चाहें तो बद्रीनाथ हाईवे पर बेनाकुली से खिरों औऱ माकपाटा होते हुए भी चिनाप घाटी जा सकते हैं लेकिन आपको लगभग 40 किलोमीटर लंबा ट्रैक पूरा करना होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

उत्तराखंड की खूबसूरत चिनाप वैली, रंग-बिरंगे फूलों और ट्रैकिंग के लिए जन्नत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-chinap-valley-almora-chamoli-flower-meadows-track-of-the-year-2025-local18-9627092.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version