Last Updated:
Heart Attacks in Young Women: एक नई स्टडी में पता चला है कि 65 साल से कम उम्र की महिलाओं में हार्ट अटैक की वजह धमनियों में ब्लॉकेज नहीं होती है, बल्कि इसकी वजह SCAD, एम्बोलिज्म, इंफेक्शन या एनीमिया हो सकता है.

मेडिकल साइंस में यह माना गया कि हार्ट अटैक का मुख्य कारण धमनियों में ब्लॉकेज होता है. इसे एथेरोस्क्लेरोसिस कहा जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल और प्लेक जमा होने से होता है. हालांकि यह अध्ययन दिखाता है कि विशेष तौर पर युवा महिलाओं में ये परंपरागत कारण हमेशा नहीं होते हैं. अगर डॉक्टर सिर्फ प्लेक की तलाश करें, तो SCAD या अन्य कारणों का डायग्नोज छूट सकता है. यह स्टडी सुझाव देती है कि हार्ट अटैक का इलाज और मैनेजमेंट उसके कारण के अनुसार करना चाहिए. इसमें सिर्फ धमनियों के ब्लॉकेज की धारणाओं पर आधारित नहीं होना चाहिए. अगर किसी को SCAD हो गया है, तो हर मामले में स्टेंट लगाने के बजाय कंजर्वेटिव केयर पर विचार किया जा सकता है.
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-young-women-have-heart-attacks-without-artery-blockage-mayo-clinic-study-reveals-hidden-causes-ws-el-9628441.html