Home Lifestyle Health Hidden Causes of Heart Attacks in Young Women Mayo Clinic Study Reveals...

Hidden Causes of Heart Attacks in Young Women Mayo Clinic Study Reveals | युवा महिलाओं को किन वजहों से आता है हार्ट अटैक, नई स्टडी में खुलासा

0


Last Updated:

Heart Attacks in Young Women: एक नई स्टडी में पता चला है कि 65 साल से कम उम्र की महिलाओं में हार्ट अटैक की वजह धमनियों में ब्लॉकेज नहीं होती है, बल्कि इसकी वजह SCAD, एम्बोलिज्म, इंफेक्शन या एनीमिया हो सकता है.

कम उम्र की महिलाओं को क्यों आता है हार्ट अटैक? नई स्टडी में हुआ खुलासामहिलाओं में हार्ट अटैक की बड़ी वजह SCAD, एम्बोलिज्म, इंफेक्शन और एनीमिया है.
Heart Attack Causes in Women: कोरोना महामारी के बाद हार्ट अटैक के मामलों में काफी उछाल देखा गया है. अब कम उम्र के लोग भी चलते-फिरते हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. अक्सर माना जाता है कि हार्ट अटैक की सबसे बड़ी वजह खून की धमनियों में चर्बी जमा होना या कोलेस्ट्रॉल बढ़ना है. हालांकि मायो क्लीनिक की एक नई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसमें पता चला है कि 65 साल से कम उम्र के लोगों और खासकर महिलाओं में हार्ट अटैक के पीछे कई ऐसे कारण होते हैं, जिन पर ध्यान कम दिया जाता है. ये फैक्टर्स महिलाओं में हार्ट अटैक की वजह बन जाते हैं.
मायो क्लीनिक न्यूज नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक नई स्टडी में पाया गया है कि 65 से कम उम्र की महिलाओं में 50% से ज्यादा हार्ट अटैक धमनियों में ब्लॉकेज के कारण नहीं होते हैं. महिलाओं में हार्ट अटैक की सबसे बड़ी वजह स्पॉन्टेनियस कोरोनरी आर्टरी डिसेक्शन (SCAD), एम्बोलिज्म, इंफेक्शन या एनीमिया है. SCAD एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें हार्ट की धमनियों की दीवार अचानक फट जाती है या एक इंटरनल टियर बन जाता है. इससे ब्लड फ्लो प्रभावित होता है और दिल को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है. इसके कारण हार्ट अटैक आ जाता है. यह कंडीशन अक्सर स्वस्थ लगने वाली महिलाओं में होती है, जिनमें अन्य कार्डियोवैस्कुलर जोखिम कम होते हैं. इस स्टडी में 15 वर्षों का डाटा इस्तेमाल किया गया था.
यह स्टडी दर्शाती है कि महिलाओं में जब हार्ट अटैक होता है, तो अधिकतर मामलों में यह गलत डायग्नोज होता है. उदाहरण के लिए जब SCAD होता है, तब इसे अक्सर ब्लॉकेड प्लेक की वजह से होने वाला हार्ट अटैक समझ लिया जाता है और गलत इलाज हो सकता है. इसके अलावा हार्मोनल बदलाव, प्रसव के बाद की अवस्थाएं और आनुवंशिक विशेषताएं भी SCAD और अन्य गैर-प्लेक कारणों की संभावना बढ़ाती हैं. एम्बोलिज्म की बात करें, तो यह तब होता है, जब खून में कोई थक्का या अन्य चीज आ जाए और खून की धमनियों को ब्लॉक कर दे. इसके अलावा संक्रमण और एनीमिया जैसी कंडीशंस भी दिल के लिए तनाव पैदा करती हैं और हार्ट पर एक्स्ट्रा बोझ डालती हैं. इन कारणों से होने वाले हार्ट अटैक में 5 साल बाद मौत की दर भी ज्यादा थी.

मेडिकल साइंस में यह माना गया कि हार्ट अटैक का मुख्य कारण धमनियों में ब्लॉकेज होता है. इसे एथेरोस्क्लेरोसिस कहा जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल और प्लेक जमा होने से होता है. हालांकि यह अध्ययन दिखाता है कि विशेष तौर पर युवा महिलाओं में ये परंपरागत कारण हमेशा नहीं होते हैं. अगर डॉक्टर सिर्फ प्लेक की तलाश करें, तो SCAD या अन्य कारणों का डायग्नोज छूट सकता है. यह स्टडी सुझाव देती है कि हार्ट अटैक का इलाज और मैनेजमेंट उसके कारण के अनुसार करना चाहिए. इसमें सिर्फ धमनियों के ब्लॉकेज की धारणाओं पर आधारित नहीं होना चाहिए. अगर किसी को SCAD हो गया है, तो हर मामले में स्टेंट लगाने के बजाय कंजर्वेटिव केयर पर विचार किया जा सकता है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कम उम्र की महिलाओं को क्यों आता है हार्ट अटैक? नई स्टडी में हुआ खुलासा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-young-women-have-heart-attacks-without-artery-blockage-mayo-clinic-study-reveals-hidden-causes-ws-el-9628441.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version