Home Lifestyle Health यहां है 70 साल पुरानी औषधीय जड़ी-बूटी की दुकान, कैंसर और शुगर...

यहां है 70 साल पुरानी औषधीय जड़ी-बूटी की दुकान, कैंसर और शुगर मरीजों के लिए रामबाण

0


Last Updated:

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में 70 साल पुरानी बोदेला आयुर्वेदिक दुकान में अश्वगंधा, शतावर, सफेद मूसली जैसी हजारों जड़ी बूटियां मिलती हैं. यह बीमारियों के आयुर्वेदिक उपचार के लिए प्रसिद्ध है.

X

जड़ी बूटी आयुर्वेदिक 

हाइलाइट्स

  • अम्बिकापुर में 70 साल पुरानी बोदेला आयुर्वेदिक दुकान प्रसिद्ध है.
  • अश्वगंधा, शतावर, सफेद मूसली जैसी हजारों जड़ी बूटियां मिलती हैं.
  • सरगुजा संभाग से लोग आयुर्वेदिक उपचार के लिए यहां आते हैं.

रमजान खान/छतीसगढ़. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक 60-70 साल पुरानी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी की दुकान है, यहां हजारों प्रकार की जड़ी-बूटियां मिलती हैं, जैसे अश्वगंधा, शतावरी, सफेद मूसली, अर्जुन छाल और रोहिणा छाल. यह दुकान अंबिकापुर शहर में एकलौती ऐसी दुकान है, जहां लोग बीमारियों से निजात पाने के लिए आयुर्वेदिक उपचार के जरिए जड़ी-बूटियां खरीदते हैं.

यह दुकान स्वर्गीय बोदेला साव के नाम पर 70-80 साल पहले अंबिकापुर के गुदरी मार्केट में स्थापित की गई थी. यहां तमाम तरह के इलाजों के लिए बनी जड़ी-बूटियां काफी कारगर होती हैं और पूरे सरगुजा संभाग से लोग यहां आकर अपनी बीमारियों के लिए जड़ी-बूटियां खरीदते हैं.

शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद 
आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां शरीर, मन और आत्मा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती हैं. इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. हालांकि, किसी भी तरह का खाना बदलने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

दुकान क्यों है खास…
यहां हजारों प्रकार की जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं, जिनका लाभ शहरवासी सहित अन्य जिलों के लोग भी ले रहे हैं. यहां अश्वगंधा, शतावरी, सफेद मूसली, रोहिणा छाल, अर्जुन छाल जैसी महत्वपूर्ण जड़ी-बूटियों का संगम है. ऐसी जड़ी-बूटियां मार्केट में बहुत कम पाई जाती हैं, लेकिन बोदेला आयुर्वेदिक दुकान में ये जड़ी-बूटियां काफी मात्रा में मिलती हैं और खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है. स्वर्गीय बोदेला साव के नाम से पड़ी यह आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी की दुकान अब बोदेला नाम से जानी जाती है. इसकी पुरानी विश्वसनीयता के कारण लोग यहां आते हैं.

इन बीमारियों के लिए असरदार 
खून बनने, शरीर में ताकत लाने, तनाव, खांसी, जोड़ों में दर्द, दस्त, किडनी की पथरी, शुगर जैसी बीमारियों में ये जड़ी-बूटियां कारगर हैं. कैंसर रोधी, गले में खराश और अन्य कई प्रकार की बीमारियों के लिए भी ये जड़ी-बूटियां खास हैं. दुकान की मालकिन ने बताया कि यह दुकान उनके स्वर्गीय बोदेला साव के नाम से संचालित होती है और यहां हजारों प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं, जो अंबिकापुर में और कहीं नहीं मिलतीं.

homelifestyle

70 साल पुरानी औषधीय दुकान, यहां कैंसर जैसी बीमारियों को भी मिलती है मात


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-know-about-the-ayurvedic-herbal-shop-in-raipur-effective-herbs-for-cancer-and-sugar-patients-local18-ws-b-9070236.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version