Home Travel Chitrakoot News: कम पैसों में घूमने के लिहाज से ये है सबसे...

Chitrakoot News: कम पैसों में घूमने के लिहाज से ये है सबसे शानदार जगह, यहां नाव का है सबसे सस्ता किराया

0


चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट प्रभु श्री राम की तपोस्थली रही है. ऐसे में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट की पावन धरती पर पहुंचते हैं. जिसके बाद वह रामघाट के तट पर पहुंचते हैं और मां मंदाकिनी नदी में स्नान करने के बाद वहां चलने वाली नाव में घूमने का आनंद भी लेते हैं. ऐसे में आज भी चित्रकूट आने वाले कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि नाव में घूमने का कितना पैसा लगता है और इसमें घूमने का सही टाइम क्या हो सकता है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में.

जानें प्रति व्यक्ति कितना है किराया
बता दें कि चित्रकूट की पावन धरती पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नाव की सवारी एक यादगार सवारी होती है. अगर आप मंदाकिनी नदी में चलने वाली नाव में घूमना चाहते हैं तो आपको काफी कम पैसों में नाव की सैर हो जाएगी. क्योंकि यहां चलने वाली नाव में यात्रियों के घूमने का सरकारी रेट तय किया गया है, जिसमें रामघाट में मौजूद नाविकों द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं से 50 रूपए पर व्यक्ति लिया जाते है.

सुंदर लाइटों का उठाएं आनंद
उसके बाद वह उन श्रद्धालुओं को मंदाकिनी नदी की सुंदरता का दृश्य भी दिखवाते हैं. अगर नाव में घूमने के सही समय की बात की जाए तो नाव में आने वाले श्रद्धालु शाम को नाव में घूमकर मंदाकिनी में होने वाली आरती में शामिल होने के साथ-साथ रात में जलने वाली सुंदर लाइटों का भी आनंद ले सकते हैं.

नाव में घूमकर आरती में हो सकते हैं शामिल
वहीं, रामघाट में नाव चलाने वाले नाविक होरीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं से नाव में घुमाने के लिए 50 रूपए पर व्यक्ति से लिया जाता है. जिसको हम नाव में बैठ कर मंदाकिनी नदी की सैर करवाते हैं.

उन्होंने नाव में घूमने का सही समय बताते हुए कहा कि अगर कोई भी नाव में घूमना चाहता है तो वह सुबह और शाम की होने वाली मंदाकिनी की आरती में शामिल होकर यहां की सुंदरता का दृश्य भी नाव से बैठे-बैठे देख सकता है.उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति नाव को बुक करना चाहता है, तो 500 रूपए में वह नाव को बुक भी कर सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/chitrakoot-tourists-enjoy-boat-ride-ramghat-in-mandakini-river-chitrakoot-local18-8719523.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version