Home Travel Floating Restaurant: झारखंड में यहां शुरू हुआ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, नाव पर घूमते...

Floating Restaurant: झारखंड में यहां शुरू हुआ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, नाव पर घूमते हुए लें खानें का मजा

0


Last Updated:

Jharkhand Floating Restaurant: कोडरमा के तिलैया डैम स्थित उरवां में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट शुरू हो चुका है. जो पर्यटकों को काफी लुभा रहा है. यहां आने वाले सैलानी इसका खास तौर पर आनंद ले रहे हैं. जिससे उनका ट्रिप यादगार बन रहा है.

कोडरमा जिले का उरवां अब पर्यटकों के लिए एक नया केंद्र बनकर उभर रहा है. तिलैया डैम के बाद यहां के उरवां को पर्यटन हब बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने यहां कई नई सुविधाओं की शुरुआत की है.

इनमें सबसे खास है फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, जो पानी की सतह पर तैरते हुए एक अनोखा भोजन अनुभव प्रदान कर रहा है. यह रेस्टोरेंट न केवल स्थानीय लोगों बल्कि दूर-दराज से आने वाले सैलानियों को भी आकर्षित कर रहा है.

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के अलावा यहां पैडल बोट, मोटर बोट, क्रूज बोट और वॉटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों की व्यवस्था की गई है. जिससे सैलानी आकर्षित हो रहे हैं.

इससे एडवेंचर और नेचर लवर्स दोनों के लिए यह जगह रोमांचक अनुभव का केंद्र बन गई है. खूबसूरत हरियाली से घिरा यह डैम पिकनिक और फोटोग्राफी के लिए भी बेहतरीन स्थान साबित हो रहा है.

जिला प्रशासन के अनुसार, इन सुविधाओं का उद्देश्य स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है. झारखंड पर्यटन विकास निगम भी इस परियोजना को सहयोग प्रदान कर रहा है.

तिलैया डैम का यह नया रूप न केवल झारखंड बल्कि आसपास के राज्यों के पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और आधुनिक सुविधाएं इसे कोडरमा का प्रमुख पर्यटन स्पॉट बना रही हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

झारखंड में यहां शुरू हुआ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट,नाव पर घूमते हुए लें खानें का मजा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-floating-restaurant-in-urwan-tilaiya-dam-gives-tourism-a-new-dimension-local18-ws-kl-9631949.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version