Home Travel Friends trip planning tips। दोस्तों के साथ ट्रिप प्लानिंग टिप्स

Friends trip planning tips। दोस्तों के साथ ट्रिप प्लानिंग टिप्स

0


Last Updated:

Mistakes To Avoid In Trip: दोस्तों के साथ ट्रिप हमेशा यादगार होती है, लेकिन यह तभी मुमकिन है जब आप छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें. झगड़े से बचें, सही प्लानिंग करें, मिलकर समस्याओं का हल निकालें और पैसों को लेकर साफ-साफ रहें, अगर इन गलतियों से दूर रहेंगे, तो आपकी हर ट्रिप खुशियों से भर जाएगी और आप उन पलों को लंबे समय तक याद रख पाएंगे.

Trip Advise : मस्ती हो या बजट, दोस्तों संग ट्रिप में इन बातों का रखें ध्यानट्रिप प्लानिंग टिप्स
Mistakes To Avoid In Trip: दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाना हर किसी के लिए बेहद खास होता है. जिंदगी की भागदौड़ में जब कभी घूमने-फिरने का मौका मिलता है, तो लोग चाहते हैं कि उस पल को यादगार बनाया जाए. खासकर बरसात का मौसम हो और दोस्त साथ हों, तो मस्ती डबल हो जाती है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियां पूरे सफर का मजा बिगाड़ देती हैं. कहीं प्लानिंग ठीक से न होना, तो कहीं दोस्तों के बीच अनबन, ट्रिप को खराब कर देती है. ऐसे में जरूरी है कि ट्रिप से पहले और दौरान कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, अगर आप इन बातों को समझ जाएंगे, तो आपकी ट्रिप हमेशा यादगार बनेगी और दोस्तों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे.

ट्रिप पर लड़ाई से बचें
ट्रिप का सबसे बड़ा मजा दोस्तों की हंसी-मजाक और गपशप में होता है, लेकिन अगर बीच में झगड़ा हो जाए, तो मजा खराब हो सकता है. कोशिश करें कि किसी भी बात को ज्यादा लंबा न खींचें, अगर गलती से किसी के बीच बहस हो भी जाए, तो उसे तुरंत खत्म कर लें. कई बार छोटी-सी बात पर लड़ाई बढ़ जाती है और पूरा माहौल खराब हो जाता है. बाद में पछतावा भी होता है, इसलिए माहौल को हल्का रखने की कोशिश करें.

यह भी पढ़ें – बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेल कौन सा है? जानिए टॉप नेचुरल हेयर ऑयल्स के फायदे

पूरी प्लानिंग के बाद ही ट्रिप पर जाएं
बिना प्लानिंग के की गई ट्रिप अक्सर मुश्किलें खड़ी कर देती है. होटल, कैब, घूमने की जगह या खाने का इंतजाम – सब गड़बड़ हो जाता है. इसलिए अच्छा रहेगा कि सफर पर निकलने से पहले एक सही प्लान बना लें. कोशिश करें कि प्लानिंग में हर किसी की राय ली जाए. इससे आगे जाकर किसी को शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा और ट्रिप एन्जॉय करने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी.

आपस में समस्या का हल निकालें
कई बार होटल बुकिंग, कैब या खाने-पीने जैसी छोटी दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे समय पर एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने से बेहतर है कि मिलकर हल निकालें. आखिर ट्रिप का मकसद मस्ती और रिलैक्स करना है, न कि एक-दूसरे को दोष देना. जब सब मिलकर हल निकालेंगे, तो रिश्ते भी मजबूत होंगे और सफर भी मजेदार बनेगा.

फाइनेंशियल लड़ाई से बचें
पैसों को लेकर सबसे ज्यादा गलतफहमियां होती हैं. ऐसे में ट्रिप से पहले अपना बजट साफ बता दें, अगर आपका बजट कम है, तो मना करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन ध्यान रखें कि पैसों को लेकर बहस या झगड़ा न हो. खर्च का हिसाब साफ-साफ रखें और कोशिश करें कि खर्च बांटने में पारदर्शिता रहे. इससे किसी को भी बाद में शिकायत नहीं होगी और ट्रिप अच्छे से खत्म होगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Trip Advise : मस्ती हो या बजट, दोस्तों संग ट्रिप में इन बातों का रखें ध्यान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-how-to-plan-trip-with-friends-group-trip-planning-tips-some-mistakes-to-avoid-in-travel-ws-ekl-9614183.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version