Home Travel Himachal beautiful villages। हिमाचल के खूबसूरत गांव

Himachal beautiful villages। हिमाचल के खूबसूरत गांव

0


Last Updated:

Himachal Beautiful Villages: हिमाचल के ये गांव उन लोगों के लिए बेस्ट जगह हैं, जो भीड़-भाड़ से दूर शांति में वक्त बिताना चाहते हैं. यहां का मौसम, पहाड़ों की खूबसूरती, सेब के बागान और पारंपरिक जीवनशैली हर किसी को आकर्षित करती है, अगर आप अगली बार हिमाचल जाने का प्लान बना रही हैं, तो सिर्फ शिमला-मनाली तक ही न रुकें, बल्कि इन छोटे लेकिन बेहद खूबसूरत गांवों का भी अनुभव जरूर लें.

शहर की भागदौड़ से दूर हिमाचल के इन 4 गांवों में मिलेगा सुकून, जाएं जरूर
Himachal Beautiful Villages: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती के बारे में जितना कहा जाए, उतना कम है. यहां की वादियां, बर्फ से ढकी चोटियां, नदी-नाले और पहाड़ों पर बसे गांव हर किसी को अपनी ओर खींच लेते हैं. यहां आने वाला सैलानी सिर्फ मशहूर जगहों तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि अब लोग उन छोटे-छोटे गांवों की ओर भी रुख कर रहे हैं, जिनके बारे में अभी तक बहुत कम लोग जानते हैं. इन गांवों में बने लकड़ी और पत्थर से तैयार घर, पहाड़ियों पर फैले सेब के बागान और यहां का शांत माहौल, किसी को भी सुकून देने के लिए काफी है. चाहे दिन हो या रात, यहां का मौसम इतना सुहाना रहता है कि लौटने का मन ही नहीं करता.

कल्पा – बर्फीली चोटियों के बीच सुकून
किन्नौर जिले में लगभग 2,960 मीटर की ऊंचाई पर बसा कल्पा, हिमाचल के सबसे खूबसूरत गांवों में गिना जाता है. यहां से शिमला लगभग 240 किलोमीटर दूर है. सर्दियों में जब पहाड़ों पर बर्फ जमती है और उन पर सूरज की सुनहरी किरणें पड़ती हैं, तो दृश्य किसी सपने जैसा लगता है. कल्पा अपने सेब के बागानों के लिए भी जाना जाता है. यहां का नारायण-नागिनी मंदिर स्थानीय कला और परंपराओं की झलक दिखाता है. शांति और प्राकृतिक सुंदरता की तलाश करने वालों के लिए यह गांव किसी स्वर्ग से कम नहीं.

यह भी पढ़ें – Aloo Uttapam Recipe: ब्रेड-पराठे को कहें अलविदा, आजमाएं हेल्दी और टेस्टी आलू उत्तपम की आसान रेसिपी

छितकुल – भारत का आखिरी गांव
शिमला जिले में स्थित छितकुल को भारत के सबसे ऊंचाई पर बसे खूबसूरत गांवों में गिना जाता है. इसे “भारत का आखिरी गांव” भी कहा जाता है. यहां से संगला घाटी, काजीगुड़ी और मनाली जैसी जगहों तक जाया जा सकता है. बर्फीले पहाड़, साफ नदी का पानी और हरे-भरे जंगल इस जगह को बेहद खास बनाते हैं. छितकुल रोमांटिक डेस्टिनेशन के तौर पर कपल्स में काफी पॉपुलर है. यहां ट्रेकिंग और एडवेंचर का मजा भी लिया जा सकता है. सर्दियों में यह जगह बर्फ से ढक जाती है और गर्मियों में यहां का मौसम बेहद ठंडा और सुहावना रहता है.

यह भी पढ़ें – Moong Dal Idli Recipe: वजन घटाने वालों के लिए बढ़िया ऑप्शन, बनाएं प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल इडली जो है लो-कार्ब और ग्लूटेन-फ्री

मलाना – रहस्यमयी और अलग पहचान वाला गांव
कुल्लू घाटी की झोलाघाटी पहाड़ियों में बसा मलाना गांव अपने आप में बेहद खास है. इसे भारत के सबसे पुराने गांवों में से एक माना जाता है. यहां की परंपराएं और सामाजिक नियम बाकी जगहों से काफी अलग हैं. यही वजह है कि इसे रहस्यमयी गांव भी कहा जाता है. चारों तरफ फैले हरे-भरे जंगल और ऊंचे पहाड़ इसे और भी खूबसूरत बनाते है. मलाना भांग की उपज के लिए भी मशहूर है, लेकिन यहां की असली पहचान इसकी संस्कृति और शांत वातावरण है. कपल्स और ट्रैवलर्स के लिए यह जगह किसी अनोखे अनुभव से कम नहीं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

शहर की भागदौड़ से दूर हिमाचल के इन 4 गांवों में मिलेगा सुकून, जाएं जरूर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-travel-guide-for-these-4-himachal-beautiful-and-hidden-villages-offbeat-travel-kalpa-tourism-ws-ekl-9639116.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version