Last Updated:
Dhauladhar mountains snowfall : मंडी जिले में भी कई ऐसे पॉइंट्स हैं जहां से धौलाधार की पर्वतीय श्रृंखला दिखाई देती है. हाल ही में हुई ताजा हिमपात के बाद यहां की खूबसूरत तस्वीरें आपका मन खुश कर देंगी. यहां जाने के लिए मन मचल जाएगा.

यह हिमाचल के धौलाधार पर्वत श्रृंखला का नजारा है. हर साल सर्दियों की शुरुआत से ही यह पहाड़ बर्फबारी के कारण सफेद होना शुरू हो जाते हैं.

यह मंडी के शिल्ला गांव से धर्मशाला की धौलाधार रेंज की बेहद खूबसूरत तस्वीर है. यहां से हर सर्दियों में पड़ने वाली बर्फ के दीदार हो जाते हैं.

यह हाल ही में हुई पहली बर्फबारी देखते ही बन रही थी, जो धौलाधार की पहाड़ियों पर हुई है. यह फ्रेश स्नोफॉल के बाद पहला ऐसा नजारा है, जो बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर देख गया.

यह नजारा मंडी से कुछ दूर ऊपर कटिंढी नामक जगह से दिखाई दे जाता है और यहां से धौलाधार काफी नजदीक दिखाई देती है. इसे देखने का अलग ही सुख है.

धौलाधार की पहाड़ियां यूं तो गर्मियों में सूखी पड़ी रहती हैं, लेकिन सर्दियां आते ही यहां बर्फबारी शुरू हो जाती है और यह वीरान पहाड़ सफेद चादर ओढ़ लेते हैं.

मंडी सदर से अगर आप कभी पठानकोट की तरफ सफर कर रहे हो तो यह विशालकाय पहाड़ आपको ड्राइव करते हुए दिखाई दे जाएंगे. इन्हें देखने के बाद मन खुश हो जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-himachal-snowfall-on-dhauladhar-mountains-local18-9731455.html