Home Travel Himachal Snowfall : बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये...

Himachal Snowfall : बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड

0


Last Updated:

Dhauladhar mountains snowfall : मंडी जिले में भी कई ऐसे पॉइंट्स हैं जहां से धौलाधार की पर्वतीय श्रृंखला दिखाई देती है. हाल ही में हुई ताजा हिमपात के बाद यहां की खूबसूरत तस्वीरें आपका मन खुश कर देंगी. यहां जाने के लिए मन मचल जाएगा.

यह हिमाचल के धौलाधार पर्वत श्रृंखला का नजारा है. हर साल सर्दियों की शुरुआत से ही यह पहाड़ बर्फबारी के कारण सफेद होना शुरू हो जाते हैं.

यह मंडी के शिल्ला गांव से धर्मशाला की धौलाधार रेंज की बेहद खूबसूरत तस्वीर है. यहां से हर सर्दियों में पड़ने वाली बर्फ के दीदार हो जाते हैं.

यह हाल ही में हुई पहली बर्फबारी देखते ही बन रही थी, जो धौलाधार की पहाड़ियों पर हुई है. यह फ्रेश स्नोफॉल के बाद पहला ऐसा नजारा है, जो बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर देख गया.

यह नजारा मंडी से कुछ दूर ऊपर कटिंढी नामक जगह से दिखाई दे जाता है और यहां से धौलाधार काफी नजदीक दिखाई देती है. इसे देखने का अलग ही सुख है.

धौलाधार की पहाड़ियां यूं तो गर्मियों में सूखी पड़ी रहती हैं, लेकिन सर्दियां आते ही यहां बर्फबारी शुरू हो जाती है और यह वीरान पहाड़ सफेद चादर ओढ़ लेते हैं.

मंडी सदर से अगर आप कभी पठानकोट की तरफ सफर कर रहे हो तो यह विशालकाय पहाड़ आपको ड्राइव करते हुए दिखाई दे जाएंगे. इन्हें देखने के बाद मन खुश हो जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बर्फ से लद चुकी हैं धौलाधार की पहाड़ियां, ये जगह हिमाचल का स्विट्जरलैंड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-himachal-snowfall-on-dhauladhar-mountains-local18-9731455.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version