Home Travel Hyderabad Cab Protest News: हैदराबाद में कैब ड्राइवरों का ‘नो एसी अभियान’...

Hyderabad Cab Protest News: हैदराबाद में कैब ड्राइवरों का ‘नो एसी अभियान’ 24 मार्च से शुरू

0


Last Updated:

NO AC Campaign: हैदराबाद में ओला, उबेर और रैपिडो चालकों ने कम किराया और ज़्यादा कमिशन के विरोध में 24 मार्च से ‘नो एसी अभियान’ शुरू किया है. यूनियन समान किराया संरचना की मांग कर रही है.

X

NO AC Campaign

हाइलाइट्स

  • हैदराबाद में ओला, उबेर और रैपिडो चालकों का ‘नो एसी’ अभियान शुरू.
  • चालक कम किराया और ज्यादा कमिशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • यूनियन समान किराया संरचना की मांग कर रही है.

NO AC Campaign: बड़े शहरों में ऑनलाइन गाड़ी बुकिंग तेजी से बढ़ रही है। हैदराबाद में ऑनलाइन गाड़ी बुकिंग जैसे ओला, उबेर और रैपिडो के चालकों ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। कैब एग्रीगेटर्स के कम किराए और ज्यादा कमीशन से परेशान होकर चालकों ने एसी नहीं चलाने का फैसला किया है। यह नो एसी अभियान 24 मार्च से शुरू हो चुका है।

नो एसी अभियान

तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन के मुताबिक, हैदराबाद में कैब ड्राइवर 24 मार्च से ‘नो एसी अभियान’ शुरू करेंगे। यूनियन चाहती है कि कैब-एग्रीगेटर्स सरकार द्वारा तय प्रीपेड टैक्सी किराए जैसा समान किराया लागू करें, जिसमें ईंधन लागत, रखरखाव और चालक की सेवाओं का उचित मुआवजा शामिल हो।

क्या है पूरा मामला

यूनियन ने अप्रैल 2024 में भी ‘नो एसी अभियान’ आयोजित किया था जिसमें कहा गया था कि ड्राइवरों को प्रति किमी 10-12 रुपये की कमाई होगी, जबकि एयर कंडीशनर वाली कैब चलाने की लागत 16-18 रुपये प्रति किमी होती है। साथ ही एग्रीगेटर्स और प्रीपेड टैक्सियों के किराए में करीब 300-400 रुपये का अंतर होता है। कैब ड्राइवरों को अक्सर वापसी यात्रा के लिए एयरपोर्ट पर तीन से चार घंटे इंतजार करना पड़ता है और जिस ऐप के साथ वे काम करते हैं उसे किराए से 30 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता है, जिससे उनकी कमाई कम हो जाती है।

इससे पहले एयरपोर्ट से यात्रियों का बायकॉट

इससे पहले भी यूनियन ने अपनी मांग को लेकर हैदराबाद एयरपोर्ट से यात्रियों का बायकॉट करके विरोध जताया था। इस बार उन्होंने ‘नो एसी’ अभियान चलाया है। शेख सलाहुद्दीन ने कहा कि यूनियन कैब एग्रीगेटर्स द्वारा दी जा रही अनुचित कीमतों के खिलाफ अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन करेगी।

homeandhra-pradesh

हैदराबाद में कैब ड्राइवरों का ‘NO AC Campaign’ शुरू


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-no-ac-protest-by-ola-uber-and-rapido-drivers-in-hyderabad-city-local18-ws-d-9125714.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version