Last Updated:
Hyderabad Special Lakes: हैदराबाद के पास स्थित पांच खूबसूरत झीलें बारिश के मौसम में मनमोहक नज़ारे पेश करती हैं. हर झील का दृश्य अलग और आकर्षक होता है, जो प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों को बेहद लुभाता है. ये झीलें ट्रैकिंग और पिकनिक के लिए भी आदर्श स्थल हैं.
हैदराबाद में आज सुबह बारिश के साथ हुई शुरुआत ने शहर की गर्मी को सुहावनी ठंडक में बदल दिया है. ऐसे में, एक दिन की छुट्टी का मज़ा लेने और किसी सुंदर जगह की सैर करने का इससे बेहतर मौका और क्या हो सकता है? बारिश शहर की रौनक को कुछ और ही बढ़ा देती है, लेकिन ट्रैफिक और शोर से दूर, प्रकृति की गोद में बिताने के लिए यह सबसे सही समय है. आइए हैदराबाद के पास स्थित ऐसी ही 5 खूबसूरत झीलों की सैर पर चलते हैं, जो बरसात के दिनों में जीवंत हो उठती हैं और आपकी छुट्टी को यादगार बना सकती हैं.
उस्मान सागर झील – हैदराबाद का ‘ज्वेल’: ओसमान सागर हैदराबाद की सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक झीलों में से एक है. बारिश के मौसम में यह झील अपने पूरे शबाब पर होती है. हरियाली से घिरे इस जलाशय का पानी लबालब भर जाता है और 46 ऊंचे बाढ़ द्वार एक मनमोहक नज़ारा पेश करते हैं. यहां की शांति और ताज़ी हवा एक दमदार पिकनिक के लिए परफेक्ट है.
हिमायत सागर झील – शांति और सुकून का अड्डा: ओसमान सागर की ही तरह बनी हिमायत सागर झील भी बारिश में खूबसूरती से नहा उठती है. यह झील अपने शांत वातावरण और फैले हुए पानी के लिए जानी जाती है. बारिश के बाद आसपास की पहाड़ियां हरी-भरी हो जाती हैं, जो झील के नीले पानी के साथ मिलकर एक लुभावना दृश्य बनाती हैं. सुनसान कोनों में बैठकर प्रकृति की आवाज़ सुनना यहां का खास आनंद है.
शामीरपेट झील – पक्षी प्रेमियों का स्वर्ग: अगर आप पक्षियों से प्यार करते हैं, तो शामीरपेट झील बारिश के मौसम में आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं है. यह हैदराबाद की सबसे बड़ी झीलों में से एक है और मानसून में यहां प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लग जाता है. हरे-भरे जंगलों से घिरी यह झील न केवल पक्षी देखने के लिए बल्कि ट्रैकिंग और कैम्पिंग के लिए भी एक बेहतरीन जगह है.
मानिकोंडा झील – शहर के बीच प्रकृति का अनमोल तोहफा: शहर के बीचों-बीच स्थित मानिकोंडा झील बारिश के दिनों में एकदम तरोताजा हो जाती है. यहां का वेटलैंड पार्क बारिश के बाद हरी-भरी चादर बिछा लेता है. झील में पानी का स्तर बढ़ने से यह जगह और भी सुंदर लगने लगती है. शाम के वक्त यहां का सूर्यास्त का नज़ारा बेहद शानदार होता है.
पोचाराम झील – शांत और विशाल जलराशि: तेलंगाना-आंध्र प्रदेश बॉर्डर के पास स्थित पोचाराम झील एक शांत और विशाल जलाशय है. यह जगह हैदराबाद के व्यस्त शहरी जीवन से दूर एकदम अलग अनुभव प्रदान करती है. बारिश के मौसम में झील का फैलाव देखने लायक होता है. आसपास की प्राकृतिक सुंदरता और शांति आपको तनावमुक्त करने के लिए काफी है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-jheelon-mein-chhipi-khoobsurati-hyderabad-top-5-lakes-monsoon-beauty-rainy-season-scenic-views-local18-9677891.html