Last Updated:
Indian railway-माता वैष्णो देवी के दर्शन का मन बना रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी ने आकर्षक पैकेज लांच किया है, जिसके तहत ट्रेन 20 जुलाई को नई दिल्ली से रवाना होगी. इस पैकेज में 1700 रोजाना …और पढ़ें

आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास पैकेज लांच किया है. यानी आप केवल पैकेज बुक करिए और सारी टेंशन से फ्री हो जाइए. पैकेज आपके बजट वाला है. 1747 रुपये रोजाना चुकाना है. इसमें थर्ड एसी से सफर, ताज विवांता जैसे फाइव स्टार होटल में रुकना, खाना नाश्ता और लोकल ट्रांसपोर्ट भी इसी में शामिल है.
रूम अकेले रुकना हो तो ज्यादा चुकाना होगा
पूरी यात्रा इस तरह होगी
जम्मू में भ्रमण
जम्मू दर्शन की व्यवव्था आईआरसीटसी करेगा. यहां पर कंड कंडोली, रघुराजजी मंदिर और बैग बहू गार्डन घूमएि. इसके बाद बसे आपको जम्मू रेलवे स्टेशन में छोड़ देंगी. यहां से राजधानी ट्रेन पकड़कर चौथे दिन वापस दिल्ली पहुंच जाएंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/nation/indian-railways-irctc-attractive-tour-packages-for-mata-vaishno-devi-know-here-9401567.html