Home Travel IRCTC News: 1700 प्रति दिन में करें वैष्‍णो माता के दर्शन, फाइव...

IRCTC News: 1700 प्रति दिन में करें वैष्‍णो माता के दर्शन, फाइव स्‍टार में रुकना, AC से यात्रा, खाना, ट्रांसपोर्ट सबकुछ

0


Last Updated:

Indian railway-माता वैष्‍णो देवी के दर्शन का मन बना रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है. आईआरसीटीसी ने आकर्षक पैकेज लांच किया है, जिसके तहत ट्रेन 20 जुलाई को नई दिल्‍ली से रवाना होगी. इस पैकेज में 1700 रोजाना …और पढ़ें

1700 प्रतिदिन में वैष्‍णो देवी के दर्शन, 5 स्‍टार होटल में रुकना, AC से सफरसावन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास पहल.
नई दिल्‍ली. माता वैष्‍णो देवी का दर्शन वो भी 1700 रुपये रोजाना में, फाइव स्‍टार होटल में रुकना, एसी से सफर, खाना पीना और लोकल ट्रांसपोर्ट भी इसी में शामिल है. सुनकर भले ही आपको विश्‍वास न हो रहा हो लेकिन सच है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने माता के दर्शन की इच्‍छा रखने वालों श्रद्धालुओं के लिए शानदार आफर लांच किया गया है. यह ट्रेन 20 जुलाई को नई दिल्‍ली स्‍टेशन से रवाना होगी. पूरा टूर चार दिन का होगा.

आईआरसीटीसी ने माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास पैकेज लांच किया है. यानी आप केवल पैकेज बुक करिए और सारी टेंशन से फ्री हो जाइए. पैकेज आपके बजट वाला है. 1747 रुपये रोजाना चुकाना है. इसमें थर्ड एसी से सफर, ताज विवांता जैसे फाइव स्‍टार होटल में रुकना, खाना नाश्‍ता और लोकल ट्रांसपोर्ट भी इसी में शामिल है.

पूरा पैकेज तीन रात और चार दिन का है. इसके लिए आपको को 6990 रुपये चुकाना होगा. इस तरह 1747 रुपये चुकाकर माता के दर्शन कर सकते हैं. आपको नई दिल्‍ली स्‍टेशन से राजधानी एक्‍सप्रेस से सफर करना होगा और चौथे दिन इसी ट्रेन से वापस आना होगा.

रूम अकेले रुकना हो तो ज्‍यादा चुकाना होगा

अगर आप 6990 रुपये देते हैं तो एक रूम में 3-3 लोग रुकेंगे. यानी सस्‍ता पैकेज है. लेकिन आप चाहते हैं कि रूम में 2 लोग ही रुकें तो आपको 8100 रुपये देने होंगे. अगर आप रूम अकेले अकेले रुकना चाहते हैं तो 10700 रुपये पे करने होंगे

पूरी यात्रा इस तरह होगी

नई दिल्‍ली स्‍टेशन से 20 जुलाई को ट्रेन चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्‍मू पहुंचेगी. यहां पर आपके लिए वाहन इंतजार कर रहे होंगे, जिनमें बैठकर आप कटरा पहुंचेंगे. सरस्‍वती भवन में यात्रा पर्ची लेने के बाद होटल (ताज विवांता या इसके बराबर) रुकेंगे. यहां पर फ्रेश होने के बाद नाश्‍ता करेंगे, इसके बाद वाणंगाज पहुंचेंगे. यहां से चढ़ाई चढ़ कर दर्शन करेंगे और रात तक वापस होटल में पहुंच जाएंगे. डिनर करके आराम करिए. अगले दिन दोपहर 12 बजे होटल से चेक आउट करना होआ और लोकल ट्रांसपोर्ट से जम्‍मू पहुंचेंगे.

जम्‍मू में भ्रमण

जम्‍मू दर्शन की व्‍यवव्‍था आईआरसीटसी करेगा. यहां पर कंड कंडोली, रघुराजजी मंदिर और बैग बहू गार्डन घूमएि. इसके बाद बसे आपको जम्‍मू रेलवे स्‍टेशन में छोड़ देंगी. यहां से राजधानी ट्रेन पकड़कर चौथे दिन वापस दिल्‍ली पहुंच जाएंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

1700 प्रतिदिन में वैष्‍णो देवी के दर्शन, 5 स्‍टार होटल में रुकना, AC से सफर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/indian-railways-irctc-attractive-tour-packages-for-mata-vaishno-devi-know-here-9401567.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version