Home Travel Jodhpur Airport | Air India Express flights | Delhi Jodhpur flight |...

Jodhpur Airport | Air India Express flights | Delhi Jodhpur flight | Bangalore Jodhpur route | Rajasthan tourism | flight connectivity | new flight launch | Jodhpur travel news

0


Last Updated:

Jodhpur Airport: जोधपुर एयरपोर्ट से अब यात्रा होगी और आसान! एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई उड़ानों की शुरुआत की है, जिससे दिल्ली और बेंगलुरु से जोधपुर की कनेक्टिविटी और मजबूत हो गई है. नई उड़ानें पर्यटन और व्यापार दोनों को बढ़ावा देंगी, जिससे यात्रियों को समय और सुविधा दोनों मिलेंगे.

जोधपुर। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आज से जोधपुर एयरपोर्ट के लिए अपनी नई फ्लाइट सेवा की शुरुआत कर दी है. राजधानी दिल्ली से सुबह 8:30 बजे रवाना हुई फ्लाइट ने सुबह 9:50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया.एयरलाइन ने जोधपुर से दिल्ली के लिए भी फ्लाइट की शुरुआत की है, जो सुबह 11:00 बजे रवाना हुई.अब जोधपुर और दिल्ली के बीच कुल चार फ्लाइट रोजाना संचालित की जाएंगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में काफी सुविधा होगी.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर से दिल्ली के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से न केवल व्यापारियों और पर्यटकों को लाभ मिलेगा, बल्कि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. जोधपुर, जो राजस्थान के प्रमुख पर्यटन और व्यापारिक केंद्रों में से एक है, के लिए यह नई सेवा काफी उपयोगी साबित होगी.

जोधपुर-बेंगलुरु फ्लाइट से दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी मजबूत
इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस जोधपुर से बेंगलुरु की फ्लाइट सेवा भी आज से शुरू कर रही है. शाम 4:45 बजे जोधपुर से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट रवाना होगी. इससे राजस्थान के दक्षिण भारत से जुड़ाव में भी तेजी आएगी और यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.

जोधपुर के लिए उड़ानों की योजना
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह भी घोषणा की है कि भविष्य में वे कई और शहरों से जोधपुर के लिए अपनी फ्लाइट सेवा शुरू करेंगे. यह कदम न केवल जोधपुर को प्रमुख हवाई यात्रा मार्गों से जोड़ने में मदद करेगा, बल्कि राज्य की पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई दिशा देगा.

यात्रियों और स्थानीय लोगों में नई फ्लाइट सेवा को लेकर उत्साह
यात्री और स्थानीय लोग इस नई फ्लाइट सेवा से काफी उत्साहित हैं. कई यात्रियों का मानना है कि इससे जोधपुर से प्रमुख शहरों तक यात्रा अधिक सुविधाजनक और समयबद्ध होगी. एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उड़ानों का संचालन किया जाएगा.एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ानों की शुरुआत से जोधपुर एयरपोर्ट का महत्व और बढ़ गया है. आने वाले समय में और भी उड़ानों के संचालन से राज्य के नागरिकों और पर्यटकों को बेहतर विकल्प मिलेंगे.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जोधपुर से शुरू हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ानें, सफर होगा नॉन-स्टॉप


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-jodhpur-airport-air-india-express-launches-nonstop-flights-delhi-bengaluru-travel-news-local18-9803619.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version