Last Updated:
Kishangarh Dumping Yard: अजमेर जिले के किशनगढ़ में स्थित डंपिंग यार्ड अपनी बर्फ जैसी सफेद परतों की वजह से अब राजस्थान का अनोखा पर्यटन स्थल बन गया है. मार्बल पाउडर से बनी यह जगह प्री-वेडिंग शूट और म्यूजिक वीडियोज की शूटिंग के लिए एक रोमांटिक और फोटोजेनिक डेस्टिनेशन बन चुकी है.
अजमेर. शादियों का सीजन शुरू होते ही प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए नई-नई जगहों की तलाश बढ़ जाती है. अगर आप भी किसी अनोखी और खूबसूरत लोकेशन की खोज में हैं, तो राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में स्थित डंपिंग यार्ड आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यह स्थल मार्बल उद्योग का उप-उत्पाद है, जिसने अपनी सफेदी के कारण एक अविश्वसनीय पर्यटन आकर्षण का रूप ले लिया है.
किशनगढ़ अपने मार्बल उद्योग के लिए देशभर में मशहूर है. यहाँ स्थित डंपिंग यार्ड वास्तव में वह जगह है, जहाँ मार्बल की कटाई के दौरान निकलने वाले बारीक पाउडर और अवशेष इकट्ठे किए जाते हैं. वर्षों से जमा यह सफेद पाउडर अब इतनी मोटी परत बना चुका है कि दूर से देखने पर यह इलाका बर्फ से ढका लगता है. सूरज की किरणें जब इन सफेद टीलों पर पड़ती हैं, तो चमक का दृश्य किसी विदेशी हिल स्टेशन जैसे स्विट्ज़रलैंड या मालदीव से कम नहीं लगता.
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड अब राजस्थान की सबसे पॉपुलर प्री-वेडिंग शूट लोकेशन बन चुका है. जोड़े यहाँ सफेद टीलों और नीले आसमान के बीच अपने खास पलों को कैमरे में कैद करवाते हैं, जिससे उनकी तस्वीरें अद्वितीय और शानदार बनती हैं. कई रीजनल म्यूजिक वीडियोज की शूटिंग भी यहीं हो चुकी है, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है.
कैसे पहुंचें किशनगढ़ डंपिंग यार्ड
यह स्थल किशनगढ़ शहर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सड़क मार्ग से आसानी से पहुँचा जा सकता है.
- यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा किशनगढ़ एयरपोर्ट (10 किमी) है.
- किशनगढ़ रेलवे स्टेशन (15 किमी) भी पास ही है.
- अजमेर और जयपुर से यहाँ के लिए नियमित बस और टैक्सी सेवाएँ उपलब्ध हैं.
फोटोशूट के लिए परफेक्ट बैकग्राउंड
डंपिंग यार्ड का हर कोना फोटोज के लिए बेहतरीन बैकग्राउंड देता है — सफेद धरती, नीला आसमान और रोशनी की चमक इसे सपनों जैसा बनाती है. यही वजह है कि यह जगह न सिर्फ कपल्स बल्कि फोटोग्राफर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के बीच भी ट्रेंड में है और इसे ‘राजस्थान का व्हाइट वंडरलैंड’ कहा जा रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-rajasthan-kishangarh-dumping-yard-pre-wedding-location-best-location-for-shoots-local18-9843744.html
