Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

PHOTO: चकराता की इन 5 जगहों पर बनाएं ट्रिप का प्लान, साल भर याद रहेगा यहां का नजारा – Uttarakhand News


Last Updated:

Offbeat Places in Chakrata: देहरादून जिले का जौनसार बावर इलाका नैचुरल ब्यूटी और हिडन ट्रेवल जैम्स से भरा है. यहां की वादियां, झरने और पहाड़ हर किसी को आकर्षित करते हैं. मसूरी भले ही क्वीन ऑफ हिल्स है, लेकिन चकराता अपने टाइगर फॉल, बुधेर गुफा, देववन, चिल्मिरी नेक और राम ताल गार्डन से किसी राजा से कम नहीं. आइए, जानते हैं इन इलाकों के बारे में….

Places to visit in Chakrata

चकराता से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर बसा टाइगर फॉल, एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं. 312 फीट ऊंचाई से गिरता यह झरना सबसे ऊंचा सीधा वॉटरफॉल (Tiger Falls Chakrata) माना जाता है. यहां तक पहुंचने का ट्रेक ही रोमांच से भर देता है और नीचे बना नैचुरल पूल पिकनिक या स्विमिंग का परफेक्ट स्पॉट है. मार्च से जून और फिर सितंबर से नवंबर का टाइम यहां विजिट करने के लिए बेस्ट है.

Budher Caves hai ghumne ki jagah

चकराता से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित बुधेर गुफा, इतिहास और रोमांच दोनों को साथ लेकर चलती है. मान्यता है कि यह गुफाएं पांडवों द्वारा बनाई गई थीं. करीब 3 किलोमीटर का ट्रेक पूरा करने के बाद जब आप इन चूना पत्थर की गुफाओं में उतरते हैं, तो एडवेंचर (Budher Caves history) का अलग ही अनुभव मिलता है. पास का मोइला टॉप हिमालयी रेंज का 360 डिग्री व्यू ऑफर करता है, जो यहां आने वालों के लिए बोनस जैसा है.

Deoban bird watching place in Chakrata

देववन यानी देवदार के पेड़ों से सजा हुआ एक हरा-भरा पैराडाइज. 2200 से 3000 मीटर की ऊंचाई पर बसे इस फॉरेस्ट एरिया में दुर्लभ पक्षियों की आवाजाही (Deoban bird watching) रहती है. बर्ड वॉचिंग, हाइकिंग और फोटोग्राफी के लिए यह जगह किसी ड्रीम डेस्टिनेशन से कम नहीं. यहां का साइलेंट नेचर यहां विजिटर्स को सुकून और एनर्जी दोनों देती हैं.

Chilmiri Neck best sunset point

अगर आप चाहते हैं कि आपकी ट्रैवल डायरी में एक परफेक्ट सनराइज़ और सनसेट कैप्चर हो, तो चिल्मिरी नेक (Chilmiri Neck sunset point) आपके लिए सही जगह है. यह चकराता का सबसे ऊंचा प्वाइंट है, जहां से हिमालय की रेंज और आसपास के हरे-भरे जंगलों का व्यू दिल जीत लेता है. यहां का माहौल और बर्ड वॉचिंग स्पॉट इसे कपल्स और सोलो ट्रैवलर्स के बीच फेवरेट बनाते हैं.

Offbeat Places In Chakarata

चकराता-मसूरी रोड पर स्थित राम ताल हॉर्टिकल्चर गार्डन, नेचर और पीस दोनों का जबरदस्त पैकेज है. यहां सेब, प्लम और बुरांस के पेड़ इसे और खास बनाते हैं. एक छोटा सा ताल (Best trekking spots in Dehradun) मानसून में इतना खूबसूरत दिखता है कि यहां आकर हर कोई रिलैक्स हो जाता है. बर्ड वॉचिंग और पिकनिक के लिए यह गार्डन चकराता के हिडन जैम्स में से एक है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

चकराता की इन 5 जगहों पर बनाएं ट्रिप का प्लान, साल भर याद रहेगा यहां का नजारा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-plan-a-trip-to-these-5-places-in-chakrata-the-views-will-be-memorable-for-a-year-local18-9633269.html

Hot this week

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...

Topics

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img