Home Travel PHOTO: चकराता की इन 5 जगहों पर बनाएं ट्रिप का प्लान, साल...

PHOTO: चकराता की इन 5 जगहों पर बनाएं ट्रिप का प्लान, साल भर याद रहेगा यहां का नजारा – Uttarakhand News

0


Last Updated:

Offbeat Places in Chakrata: देहरादून जिले का जौनसार बावर इलाका नैचुरल ब्यूटी और हिडन ट्रेवल जैम्स से भरा है. यहां की वादियां, झरने और पहाड़ हर किसी को आकर्षित करते हैं. मसूरी भले ही क्वीन ऑफ हिल्स है, लेकिन चकराता अपने टाइगर फॉल, बुधेर गुफा, देववन, चिल्मिरी नेक और राम ताल गार्डन से किसी राजा से कम नहीं. आइए, जानते हैं इन इलाकों के बारे में….

चकराता से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर बसा टाइगर फॉल, एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं. 312 फीट ऊंचाई से गिरता यह झरना सबसे ऊंचा सीधा वॉटरफॉल (Tiger Falls Chakrata) माना जाता है. यहां तक पहुंचने का ट्रेक ही रोमांच से भर देता है और नीचे बना नैचुरल पूल पिकनिक या स्विमिंग का परफेक्ट स्पॉट है. मार्च से जून और फिर सितंबर से नवंबर का टाइम यहां विजिट करने के लिए बेस्ट है.

चकराता से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित बुधेर गुफा, इतिहास और रोमांच दोनों को साथ लेकर चलती है. मान्यता है कि यह गुफाएं पांडवों द्वारा बनाई गई थीं. करीब 3 किलोमीटर का ट्रेक पूरा करने के बाद जब आप इन चूना पत्थर की गुफाओं में उतरते हैं, तो एडवेंचर (Budher Caves history) का अलग ही अनुभव मिलता है. पास का मोइला टॉप हिमालयी रेंज का 360 डिग्री व्यू ऑफर करता है, जो यहां आने वालों के लिए बोनस जैसा है.

देववन यानी देवदार के पेड़ों से सजा हुआ एक हरा-भरा पैराडाइज. 2200 से 3000 मीटर की ऊंचाई पर बसे इस फॉरेस्ट एरिया में दुर्लभ पक्षियों की आवाजाही (Deoban bird watching) रहती है. बर्ड वॉचिंग, हाइकिंग और फोटोग्राफी के लिए यह जगह किसी ड्रीम डेस्टिनेशन से कम नहीं. यहां का साइलेंट नेचर यहां विजिटर्स को सुकून और एनर्जी दोनों देती हैं.

अगर आप चाहते हैं कि आपकी ट्रैवल डायरी में एक परफेक्ट सनराइज़ और सनसेट कैप्चर हो, तो चिल्मिरी नेक (Chilmiri Neck sunset point) आपके लिए सही जगह है. यह चकराता का सबसे ऊंचा प्वाइंट है, जहां से हिमालय की रेंज और आसपास के हरे-भरे जंगलों का व्यू दिल जीत लेता है. यहां का माहौल और बर्ड वॉचिंग स्पॉट इसे कपल्स और सोलो ट्रैवलर्स के बीच फेवरेट बनाते हैं.

चकराता-मसूरी रोड पर स्थित राम ताल हॉर्टिकल्चर गार्डन, नेचर और पीस दोनों का जबरदस्त पैकेज है. यहां सेब, प्लम और बुरांस के पेड़ इसे और खास बनाते हैं. एक छोटा सा ताल (Best trekking spots in Dehradun) मानसून में इतना खूबसूरत दिखता है कि यहां आकर हर कोई रिलैक्स हो जाता है. बर्ड वॉचिंग और पिकनिक के लिए यह गार्डन चकराता के हिडन जैम्स में से एक है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

चकराता की इन 5 जगहों पर बनाएं ट्रिप का प्लान, साल भर याद रहेगा यहां का नजारा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-plan-a-trip-to-these-5-places-in-chakrata-the-views-will-be-memorable-for-a-year-local18-9633269.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version