Home Travel PHOTOS: हरियाली से लबरेज़ छत्तीसगढ़ का मनगटा वन, वीकेंड सैर सपाटे के...

PHOTOS: हरियाली से लबरेज़ छत्तीसगढ़ का मनगटा वन, वीकेंड सैर सपाटे के लिए परफेक्ट प्लेस – Chhattisgarh News

0


Last Updated:

Tourist Place: बारिश के मौसम में जब धरती हरियाली की चादर ओढ़ लेती है, तब जंगल और प्राकृतिक स्थल और भी खूबसूरत नजर आते हैं. रायपुर से करीब 53 किलोमीटर और जिला मुख्यालय राजनांदगांव से 25 किलोमीटर दूर स्थित मनगटा वन चेतना केंद्र वीकेंड पर सैर सपाटे का बेस्ट डेस्टिनेशन है. यह जगह परिवार और दोस्तों संग वीकेंड पर घूमने के लिए शानदार है. आइए देखते हैं कुछ तस्वीर

मानसून की बारिश के साथ ही मनगटा वन चेतना केंद्र हरियाली से सराबोर हो जाता है. यहां की ताजी हवा और जंगल का दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है. बरसाती मौसम में यहां का हर कोना प्राकृतिक सौंदर्य से भर जाता है. यही वजह है कि सितंबर से अक्टूबर तक यहां पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है.

387 हेक्टेयर में फैले इस वन चेतना केंद्र की हरियाली देखते ही बनती है. पेड़-पौधों से घिरा यह इलाका प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. परिवार संग यहां आकर लोग शहरी शोरगुल से दूर सुकून का अनुभव करते हैं.  बच्चों के लिए यह जगह पढ़ाई से जुड़ी पर्यावरणीय जानकारी भी देती है.

मनगटा वन चेतना केंद्र का प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिए खास आकर्षण है. हरियाली के बीच से गुजरते हुए जब लोग इस गेट से अंदर आते हैं तो उन्हें जंगल सफारी का असली अहसास होता है. यहां आने वाले हर पर्यटक की फोटो इस गेट पर जरूर खींची जाती है.

वन विभाग की ओर से यहां जिप्सी सफारी की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. जिप्सी में बैठकर परिवार और दोस्त जंगल की सैर का लुत्फ उठाते हैं. सफारी के दौरान हिरण, नीलगाय और मोर को नजदीक से देखना बच्चों के लिए रोमांचक अनुभव होता है. बरसाती मौसम में यह सफारी और भी मजेदार हो जाती है.

खुले मैदान में उछलते-कूदते हिरण हर किसी का मन मोह लेते हैं. यहां हिरणों को झुंड में चारा चरते हुए देखना एक अलग ही अनुभव है. बच्चों के बीच हिरण सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होते हैं. कैमरे में उनकी हरकतें कैद करने के लिए सैलानी देर तक रुकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

PHOTOS: हरियाली से लबरेज़ छत्तीसगढ़ का मनगटा वन, वीकेंड सैर के लिए परफेक्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-mangata-forest-awareness-center-full-of-greenery-in-rainy-season-plan-a-trip-this-weekend-local18-9583430.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version