Friday, November 14, 2025
21 C
Surat

Pilibhit Tiger Reserve: बाघ ही नहीं… अब पीलीभीत में कर सकेंगे इन टॉप 5 दुर्लभ वन्यजीवों का दीदार, देखें तस्वीरें


Last Updated:

Pilibhit Tiger Reserve: तकरीबन 73 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला पीलीभीत टाइगर रिजर्व अपनी जैव विविधता को लेकर पूरे दुनिया में मशहूर है. बाघों की बढ़ती संख्या को लेकर पीटीआर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है. मगर बाघों के साथ अब तमाम तरह के दुर्लभ वन्यजीवों को भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की आबोहवा रास आने लगी है. 

rusty spotted cat

रस्टी स्पॉटेड कैट को बिल्ली प्रजाति की सबसे छोटी बिल्ली माना जाता है. इसका वजन 700 ग्राम से 1 किलो के आसपास हो सकता है. वहीं इसकी लंबाई 35 से 38 सेमी तक होती है. वैसे तो यह बेहद दुर्लभ मानी जाती है. मगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अक्सर इसके दीदार होते हैं. वहीं पीलीभीत में इस बिल्ली का ल्यूसिस्टिक म्यूटेशन भी देखने को मिला था.

bengal florican

बंगाल फ्लोरिकन बेहद ही दुर्लभ पक्षी होता है जो भारत में असम और उत्तरप्रदेश के तराई वाले इलाकों में देखा जाता है. पीलीभीत में भी इस दुर्लभ पक्षी को देखा जाता है. यह मादा को आकर्षित करने और अपना इलाका बनाने के लिए ऊंची उड़ान भरता है जो देखने में बेहद आकर्षक होता है.

pangolin

पैंगोलिन वैसे तो देखने में बेहद आकर्षक और खूबसूरत लगता है. लेकिन यह इतना मजबूत होता है कि बड़े से बड़े शिकारी भी इसका शिकार करने से कतराते हैं. इसके शरीर का बाहरी खोल बहुत अधिक मजबूत होता है जो इसके लिए जीवनदान का काम करता है. लेकिन यह जानवर अंधविश्वास का शिकार होने के चलते लोगों का निशान बनता है.

hispid hare

यह खरगोश प्रजाति का बेहद दुर्लभ और विलुप्तप्राय वन्यजीव है. मुख्य रूप से इन्हें हिमालय की तलहटी के तराई इलाके में पाया जाता है. यह आम खरगोशों की तरह बिल में नहीं बल्कि घास के मैदानों में पाया जाता है. लंबे समय तक इसे विलुप्तप्राय माना गया मगर 1971 में असम में एक बार फिर से यह दिखाई दिया. यह दुर्लभ जीव पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पाया जाता है.

jerdons bushchat

जॉर्डन बुशचैट की लंबाई लगभग 12-14 सेंटीमीटर होती है. इसके पंख भूरे, सफेद और काले रंग के होते हैं. नर आमतौर पर काले रंग के होते हैं. खास बात यह है कि यह बेहद कम देखने को मिलता है और अकसर जोड़े में ही देखा जाता है. तराई के इस जंगल में कई अन्य ऐसे पक्षियों की प्रजातियां भी देखी जा रही है, जो बेहद कम देखने को मिलती है. यहां दुर्लभ के जॉर्डन बुशचैट पक्षी को भी देखा जा रहा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

बाघ ही नहीं… अब पीलीभीत में कर सकेंगे इन टॉप 5 दुर्लभ वन्यजीवों का दीदार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/pilibhit-now-you-can-see-these-top-5-rare-wild-animals-in-pilibhit-tiger-reserve-local18-9677662.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 15 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 15, 2025, 00:23 ISTAaj ka Vrishchik...

Instant Poha Suji Breakfast। झटपट ब्रेकफास्ट आइडिया

Instant Poha Suji Breakfast: सुबह या शाम के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img