Home Travel Pilibhit Tiger Reserve: बाघ ही नहीं… अब पीलीभीत में कर सकेंगे इन...

Pilibhit Tiger Reserve: बाघ ही नहीं… अब पीलीभीत में कर सकेंगे इन टॉप 5 दुर्लभ वन्यजीवों का दीदार, देखें तस्वीरें

0


Last Updated:

Pilibhit Tiger Reserve: तकरीबन 73 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला पीलीभीत टाइगर रिजर्व अपनी जैव विविधता को लेकर पूरे दुनिया में मशहूर है. बाघों की बढ़ती संख्या को लेकर पीटीआर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है. मगर बाघों के साथ अब तमाम तरह के दुर्लभ वन्यजीवों को भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की आबोहवा रास आने लगी है. 

रस्टी स्पॉटेड कैट को बिल्ली प्रजाति की सबसे छोटी बिल्ली माना जाता है. इसका वजन 700 ग्राम से 1 किलो के आसपास हो सकता है. वहीं इसकी लंबाई 35 से 38 सेमी तक होती है. वैसे तो यह बेहद दुर्लभ मानी जाती है. मगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अक्सर इसके दीदार होते हैं. वहीं पीलीभीत में इस बिल्ली का ल्यूसिस्टिक म्यूटेशन भी देखने को मिला था.

बंगाल फ्लोरिकन बेहद ही दुर्लभ पक्षी होता है जो भारत में असम और उत्तरप्रदेश के तराई वाले इलाकों में देखा जाता है. पीलीभीत में भी इस दुर्लभ पक्षी को देखा जाता है. यह मादा को आकर्षित करने और अपना इलाका बनाने के लिए ऊंची उड़ान भरता है जो देखने में बेहद आकर्षक होता है.

पैंगोलिन वैसे तो देखने में बेहद आकर्षक और खूबसूरत लगता है. लेकिन यह इतना मजबूत होता है कि बड़े से बड़े शिकारी भी इसका शिकार करने से कतराते हैं. इसके शरीर का बाहरी खोल बहुत अधिक मजबूत होता है जो इसके लिए जीवनदान का काम करता है. लेकिन यह जानवर अंधविश्वास का शिकार होने के चलते लोगों का निशान बनता है.

यह खरगोश प्रजाति का बेहद दुर्लभ और विलुप्तप्राय वन्यजीव है. मुख्य रूप से इन्हें हिमालय की तलहटी के तराई इलाके में पाया जाता है. यह आम खरगोशों की तरह बिल में नहीं बल्कि घास के मैदानों में पाया जाता है. लंबे समय तक इसे विलुप्तप्राय माना गया मगर 1971 में असम में एक बार फिर से यह दिखाई दिया. यह दुर्लभ जीव पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पाया जाता है.

जॉर्डन बुशचैट की लंबाई लगभग 12-14 सेंटीमीटर होती है. इसके पंख भूरे, सफेद और काले रंग के होते हैं. नर आमतौर पर काले रंग के होते हैं. खास बात यह है कि यह बेहद कम देखने को मिलता है और अकसर जोड़े में ही देखा जाता है. तराई के इस जंगल में कई अन्य ऐसे पक्षियों की प्रजातियां भी देखी जा रही है, जो बेहद कम देखने को मिलती है. यहां दुर्लभ के जॉर्डन बुशचैट पक्षी को भी देखा जा रहा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

बाघ ही नहीं… अब पीलीभीत में कर सकेंगे इन टॉप 5 दुर्लभ वन्यजीवों का दीदार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/pilibhit-now-you-can-see-these-top-5-rare-wild-animals-in-pilibhit-tiger-reserve-local18-9677662.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version