Last Updated:
Dussehra Baby Name Ideas: दशहरा पर जन्मे बच्चों को विजय और यश से जुड़े नाम देना शुभ माना जाता है. लड़कों के लिए विश्वजीत, अभिजीत, दिग्विजय और जय जैसे नाम अच्छे माने जाते हैं. लड़कियों के लिए विजयलक्ष्मी, जयंती, यशवी और विजया जैसे नाम ट्रेंडिंग हैं. ऐसे नाम बच्चे के जीवन में सकारात्मक सोच, सफलता और खुशहाली लाने वाले माने जाते हैं.
Name Ideas for Babies born on Dussehra: दशहरा पूरे भारत में सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार है. यह दिन अच्छाई की जीत और नई शुरुआत का प्रतीक है. जब कोई बच्चा इस खास दिन जन्म लेता है तो माना जाता है कि वह जीवनभर साहस, सकारात्मक सोच और सफलता का वाहक बनेगा. ऐसे में माता-पिता हमेशा चाहते हैं कि बच्चे का नाम भी उसी पॉजिटिव एनर्जी को दर्शाए. बच्चे का नाम ऐसा होना चाहिए जो सुनने में अच्छा लगे, याद रखने में आसान हो और जिसका अर्थ भी जीवन में शुभता और जीत का संदेश दे. आजकल लोग नाम चुनते समय ट्रेंडिंग आइडिया देखते हैं ताकि नाम मॉडर्न लगे लेकिन संस्कृति से जुड़ा रहे. यही वजह है कि दशहरा पर जन्मे बच्चों के नाम अक्सर विजय, प्रकाश, यश या समृद्धि जैसे अर्थों से जुड़े होते हैं.
- नाम चुनते समय ये बातें ध्यान में रखनी चाहिए.
- नाम में अर्थ होना चाहिए- जैसे विजय, सफलता, प्रकाश, सौभाग्य आदि
- नाम बोलने में सरल और सुगम हो- जिससे वह बच्चे के बड़े होने पर सहज लगे
- संस्कृत मूल या हिंदू परंपरा से जुड़ा नाम हो, ताकि संस्कृति का भाव बना रहे
- अगर चाहें तो नाम को संस्कृत + हिंदी / मॉडर्न मिश्रण में चुन सकते हैं
लड़कों के लिए नाम सुझाव
- 1. Vishwajeet – “विश्व + जीत” = “सारा संसार जीतने वाला”
- 2. Vikram – “वीरता, साहस, विजय से जुड़ा नाम”
- 3. Jai / Jay – “विजय, जीत”
- 4. Abhijit – “विजयी, सम्मानित विजय”
- 5. Digvijay – “दिग्विजय, चारों दिशाओं में विजय प्राप्त करना”
- 6. Yashaswi – “यशस्वी, प्रसिद्ध, सफल”
- 7. Vijay – “विजय, जीत”
- 8. Jai Prakash – “जयी प्रकाश, जीत की रोशनी”
- 9. Jai Krishna – “कृष्ण की विजय, भगवान के प्रेम और शक्ति के साथ जीत”
लड़कियों के लिए नाम सुझाव
- 1. Vijayalakshmi – “विजय की लक्ष्मी”, विजय और समृद्धि की देवी का भाव लाती है
- 2. Jayanthi – “विजय, पुष्प, जय की भावना”
- 3. Jayana / Jayani – “विजय करने वाली, शुभ निर्णायक”
- 4. Jaya Lakshmi – “विजय + लक्ष्मी”
- 5. Jayalakshmi – “विजय की देवी, सुख-समृद्धि लाने वाली”
- 6. Yashvi / Yashika – “यश, प्रसिद्धि”
- 7. Vijaya – “जीत, विजय”
- 8. Jayan – “विजय की ओर बढ़ने वाली”
मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें
मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।… और पढ़ें