Last Updated:
Rajgir Tourism: राजगीर नेचर सफारी में जल्द ही एक डायनासोर पार्क बनाया जाएगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद से कृत्रिम डायनासोर बनाए जाएंगे. यहां AI की मदद से कृत्रिम डायनासोर के गरजने,फुफकारने जैसी…और पढ़ें
नेचर सफारी.
हाइलाइट्स
- राजगीर नेचर सफारी में बनेगा डायनासोर पार्क
- AI तकनीक से डायनासोर के गरजने और फुफकारने का अनुभव
- पार्क निर्माण पर खर्च होंगे 20 करोड़ रुपये
नालंदा. राजगीर नेचर सफारी में जल्द ही एक डायनासोर पार्क बनाया जाएगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से कृत्रिम डायनासोर बनाए जाएंगे. यहां AI की मदद से डायनासोर के गरजने और फुफकारने जैसी चीजें दिखेंगी. यह पार्क नेचर सफारी के अंदर 4.5 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा और इसके निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
उछलकूद करते नजर आएंगे डायनासोर
इस पार्क में AI निर्मित डायनासोर भागते और उछलकूद करते नजर आएंगे. यहां की सबसे खास बात यह होगी कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य का भी एहसास हो सकेगा.
कैसा रहेगा पार्क का माहौल
इस पार्क को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि यहां आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य का भी एहसास हो सके. यहां की सबसे खास बात यह होगी कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा पार्क में LED लाइट्स, बैठने के लिए शेड्स और पर्यटकों के लिए अन्य विशेष इंतजाम किए जाएंगे.
क्या होगा पार्क का ढांचा
इस पार्क को नेचर सफारी के अंदर 4.5 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा. इसके निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने इसकी आधारशिला रखी थी. वन विभाग और पर्यटन विभाग दोनों इसकी तैयारी में जुट गए हैं.
स्थानीय उद्यम में देखने को मिलेगी वृद्धि
आपको बता दें, ऐसा माना जाता है कि पृथ्वी पर पहले डायनासोर का वर्चस्व हुआ करता था. ऐसे में राजगीर के नेचर सफारी में बनने जा रहे इस पार्क में पर्यटकों के दूर-दराज से आने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है. वहीं, नेचर सफारी के अंदर पहले से ही इतना परिपूर्ण सौंदर्य है कि आगंतुक खींचे चले आते हैं. नेचर सफारी के अंदर जू सफारी, जीप लाइनिंग, स्काई डाइविंग, ग्लास ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज समेत तमाम सुविधाएं पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में राजगीर में बनने जा रहे इस पार्क से जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय उद्यम में भी वृद्धि देखने को मिलेगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-rajgir-tourism-now-ai-dinosaurs-will-be-seen-running-in-rajgir-nature-safari-the-excitement-of-tourists-will-increase-local18-ws-b-9120535.html