Last Updated:
Ranakpur Jawai Mahotsav 2025: रणकपुर-जवाई महोत्सव ट्रैवल सीजन में पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बनने जा रहा है. इस उत्सव में हॉट एयर बलून, राजस्थानी लोक संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पारंपरिक व्यंजन पर्यटकों को राजस्थान की समृद्ध विरासत से रूबरू कराएंगे. अरावली की वादियों और जवाई बांध के आसपास आयोजित होने वाला यह महोत्सव प्रकृति, संस्कृति और रोमांच का अद्भुत संगम पेश करेगा. यह आयोजन देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करने वाला है.
पाली. रणकपुर जवाई बांध महोत्सव जिसका इंतजार केवल राजस्थान ही नही बल्कि देश विदेश में बैठे उन पर्यटकों को भी होता है जिनका इंतजार अब खत्म हो चुका है. जल्द ही पाली जिले में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर का रणकपुर महोत्सव का आयोजन किया जाने वाला है. इस बार जंगल सफारी से लेकर कल्चर नाइट तक का रंग यहां पर देशी विदेशी पर्यटकों को देखने को मिलने वाला है. इस बार इस महोत्सव को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए दो दिनो तक ऐसे खास आयोजन होंगे.
इस बार पर्यटकों की उत्सुकता को बढाने का न केवल काम कर रहे है बल्कि उनके शामिल होने पर उनके दिल को भी जीत लेंगे. पाली जिले के रणकपुर में 2 दिवसीय रणकपुर जवाई बांध महोत्सव इस बार 21-22 दिसम्बर को आयोजित होगा.
21 दिसम्बर को इनसे होगी शुरूआत
जीप सफारी वन क्षेत्र रणकपुर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक. पतंग उड़ाना और डीआईसी द्वारा हस्तशिल्प प्रदर्शनी. पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलूनिंग का आयोजन होटल माना के निकट हैलीपैड ग्राउंड में सुबह 10 से शाम चार बजे तक. रणकपुर जैन मंदिर में शाम 5 बजे दीपोत्सव. शाम 7 से 9 बजे तक सूर्य मंदिर रणकपुर में लोक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन.
22 दिसम्बर को होंगे यह खास आयोजन
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पतंगबाजी, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलूरिंग.
पगड़ी बांधना, रस्साकशी, गोडवाड़ श्री, मिस गोडवाड़, मूंछ, चम्मच-नींबू दौड़ और मटका दौड़ आदि का आयोजन होटल माना के पास हैलीपैड मैदान में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक. हनुमान मंदिर के पास रणकपुर रोड़ सादड़ी में दोपहर 2 से शाम 4 बजे हॉर्स शो. शाम 7 बजे से 9 बजे तक सूर्य मंदिर रणकपुर में मामे खान द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.
एडवेंचर से लेकर कला और संस्कृति का अनूठा संगम
राजस्थान में एडवेंचर से लेकर कला और सांस्कृति का समावेश अगर आप एक ही जगह पर देखना चाहते है तो आप भी राजस्थान के इस विश्व प्रसिद्ध रणकपुर महोत्सव में शामिल हो सकते है. दो दिनो तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में खास तौर पर देश और विदेश की जानी मानी कई हस्तियां शामिल होती है और इस महोत्सव में अलग-अलग एडवेंचर से लेकर यहां की संस्कृति से रूबरू होती है. इसमें ऐसे कई आयोजन होते है जो अ मिट छाब विदेशो तक छोड जाते है. यही वजह है कि हर साल इस महोत्सव का उत्साह के साथ पर्यटकों को इंतजार रहता है.
About the Author
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-ranakpur-jawai-mahotsav-2025-rajasthan-cultural-event-travel-season-local18-9981782.html







