Last Updated:
Sariska Tiger Reserve: अलवर के सरिस्का टाइगर रिज़र्व में टाइगर ‘युवराज’ इन दिनों पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण बना हुआ है. सफारी पर पहुंचे सैकड़ों पर्यटक उसे खुले जंगल में घूमते और शिकार की मुद्रा में देखते हुए रोमांचित हो उठे. युवराज की सक्रिय उपस्थिति से सरिस्का में टाइगर सफारी और भी रोमांचक हो गई है.
Sariska Tiger Reserve: अलवर जिले का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल सरिस्का टाइगर रिजर्व है. यहां दिल्ली-एनसीआर सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. सरिस्का टाइगर रिजर्व अलवर आने वाले पर्यटकों की पहली पसंदों में से एक है. यहां आने वाले पर्यटकों को टाइगर्स की साइटिंग देखने को मिलती है. सरिस्का में इन दोनों रोजाना 500 से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचते हैं. जो टहला व सदर गेट से सफारी पर निकलते हैं. दोनों तरफ के ट्रैक पर टूरिस्ट को टाइगर दिख जाते हैं.
इन दिनों हाल ही में अलवर सरिस्का बाघ अभयारण्य से एक रोमांचक नज़ारा सामने आया. जहां जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ एसटी-21 ‘युवराज’ की झलक देखने को मिली. जानकारी के अनुसार, काला कुआं एनीकट क्षेत्र में युवराज जंगल से निकलकर सीधे पर्यटकों की जिप्सी के आगे से होकर ट्रैक पार करते हुए दुबारा अंदर जंगल में चला गया. बाघ को इतने करीब से देखकर पर्यटक गदगद और रोमांचित हो उठे.
पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी
जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों ने अपने मोबाइल के कमरे में बाघ एसटी-21 को देख उस पल को कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि युवराज की साइटिंग पिछले कुछ समय से लगातार हो रही है, जिससे सरिस्का आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है. जिससे लोग बड़ी संख्या में सरिस्का में सफारी करने पहुंच रहे है.
पर्यटन कारोबारियों में उत्साह का माहौल
विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सरिस्का में बाघों की बढ़ती गतिविधि यह दर्शाती है कि अभयारण्य का पर्यावरण उनके लिए अनुकूल हो गया है. बाघ एसटी-21 युवराज सरिस्का के सबसे सक्रिय और लोकप्रिय बाघों में से एक माना जाता है और बाघिन एसटी 9 भी पर्यटकों को खूब दिख रही है. सीसीएफ संग्राम सिंह ने बताया कि फिलहाल सरिस्का में 12 शावक हैं. इनमें छह नर (मेल) और छह मादा (फीमेल) शामिल हैं. सरिस्का के जंगल में उसकी साइटिंग हो रही है. जिनको देखकर आने वाले पर्यटक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लगातार दिखने की घटनाओं से वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटन कारोबारियों में उत्साह का माहौल है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-sariska-tiger-yuvraj-grand-entry-safari-mein-tehelka-alwar-wildlife-tourism-viral-sighting-local18-9820681.html







