Last Updated:
Dubai Laws For Tourists: दुबई घूमना एक यादगार अनुभव हो सकता है लेकिन वहां के कानूनों का सम्मान करना बेहद जरूरी है. छोटी-सी लापरवाही आपकी पूरी ट्रिप को बिगाड़ सकती है और जिंदगीभर का पछतावा भी दे सकती है. खासकर क…और पढ़ें

होटल में ठहरने से पहले ध्यान रखें
दुबई में गैर शादीशुदा कपल को होटल रूम शेयर करने की अनुमति नहीं है, अगर आप बिना शादी के पार्टनर के साथ होटल में चेक-इन करने की कोशिश करते हैं तो मुश्किल हो सकती है. यह वहां का कानून है और इसका उल्लंघन करने पर जेल और जुर्माना दोनों लग सकते हैं. इसलिए अगर आप कपल हैं और घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बात को बिल्कुल न भूलें.
दुबई एक मॉडर्न सिटी जरूर है लेकिन यहां का अपना कल्चर है. पब्लिक प्लेस पर बहुत छोटे, पारदर्शी या अश्लील कपड़े पहनने की सख्त मनाही है. बीच या पूल एरिया के अलावा अगर आप ऐसे कपड़े पहनते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसलिए अपने कपड़ों की पैकिंग करते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें.
शाही परिवार और संस्कृति का सम्मान
दुबई में वहां के शाही परिवार, सरकार या संस्कृति का मजाक उड़ाना या उसके खिलाफ कोई बयान देना गंभीर अपराध है. चाहे सोशल मीडिया हो या पब्लिक प्लेस, ऐसी गलती करने पर सजा हो सकती है. यहां तक कि गाली-गलौज जैसी भाषा का इस्तेमाल भी आपको जेल तक पहुंचा सकता है.
ड्रग्स और दवाइयों पर सख्ती
दुबई में ड्रग्स को लेकर बेहद सख्त कानून है, अगर आपके पास अवैध ड्रग्स पाए जाते हैं तो आजीवन जेल की सजा हो सकती है. इतना ही नहीं, भारत में मिलने वाली कुछ सामान्य दवाइयां भी वहां बैन हैं, अगर आप उन्हें लेकर पकड़े गए तो बड़ी मुसीबत हो सकती है. इसलिए वहां जाने से पहले यह चेक कर लें कि कौन-सी दवाइयां साथ ले जाना मना है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-dubai-laws-for-tourists-7-things-not-to-do-in-dubai-know-the-rules-for-couples-ws-ekl-9605918.html