Home Travel Things not to do in Dubai। दुबई में कपल्स के लिए नियम

Things not to do in Dubai। दुबई में कपल्स के लिए नियम

0


Last Updated:

Dubai Laws For Tourists: दुबई घूमना एक यादगार अनुभव हो सकता है लेकिन वहां के कानूनों का सम्मान करना बेहद जरूरी है. छोटी-सी लापरवाही आपकी पूरी ट्रिप को बिगाड़ सकती है और जिंदगीभर का पछतावा भी दे सकती है. खासकर क…और पढ़ें

दुबई घूमने का बना रहें प्लान? कपल्स 7 गलतियों से रहें सावधान, हो सकती है जेलदुबई में कपल्स के लिए नियम
Dubai Laws For Tourists: दुबई उन जगहों में से है जहां हर साल लाखों लोग घूमने का सपना देखते हैं. यह शहर अपनी गगनचुंबी इमारतों, लग्जरी लाइफस्टाइल, रेगिस्तान सफारी और मॉल्स की वजह से दुनिया भर में मशहूर है. यहां की चमचमाती सड़कों से लेकर खूबसूरत बीच तक सब कुछ टूरिस्ट को अपनी ओर खींचता है, लेकिन जितना यह शहर खूबसूरत है, उतने ही यहां के कानून सख्त हैं, अगर आप पहली बार दुबई जा रहे हैं तो आपको वहां के नियम पहले से ही अच्छे से समझ लेने चाहिए। वरना छोटी-सी गलती भी आपकी पूरी ट्रिप को बर्बाद कर सकती है. खासकर कपल्स को यहां घूमते वक्त ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए, वरना पलभर में छुट्टियां जेल की सलाखों के पीछे बदल सकती हैं.

होटल में ठहरने से पहले ध्यान रखें
दुबई में गैर शादीशुदा कपल को होटल रूम शेयर करने की अनुमति नहीं है, अगर आप बिना शादी के पार्टनर के साथ होटल में चेक-इन करने की कोशिश करते हैं तो मुश्किल हो सकती है. यह वहां का कानून है और इसका उल्लंघन करने पर जेल और जुर्माना दोनों लग सकते हैं. इसलिए अगर आप कपल हैं और घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बात को बिल्कुल न भूलें.

ड्रेस कोड का रखें ध्यान
दुबई एक मॉडर्न सिटी जरूर है लेकिन यहां का अपना कल्चर है. पब्लिक प्लेस पर बहुत छोटे, पारदर्शी या अश्लील कपड़े पहनने की सख्त मनाही है. बीच या पूल एरिया के अलावा अगर आप ऐसे कपड़े पहनते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसलिए अपने कपड़ों की पैकिंग करते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें.

शाही परिवार और संस्कृति का सम्मान
दुबई में वहां के शाही परिवार, सरकार या संस्कृति का मजाक उड़ाना या उसके खिलाफ कोई बयान देना गंभीर अपराध है. चाहे सोशल मीडिया हो या पब्लिक प्लेस, ऐसी गलती करने पर सजा हो सकती है. यहां तक कि गाली-गलौज जैसी भाषा का इस्तेमाल भी आपको जेल तक पहुंचा सकता है.

यह भी पढ़ें – कॉफी से चेहरा कैसे निखारे? जानें कॉफी फेस पैक बनाने का तरीका और इसके शानदार फायदे

ड्रग्स और दवाइयों पर सख्ती
दुबई में ड्रग्स को लेकर बेहद सख्त कानून है, अगर आपके पास अवैध ड्रग्स पाए जाते हैं तो आजीवन जेल की सजा हो सकती है. इतना ही नहीं, भारत में मिलने वाली कुछ सामान्य दवाइयां भी वहां बैन हैं, अगर आप उन्हें लेकर पकड़े गए तो बड़ी मुसीबत हो सकती है. इसलिए वहां जाने से पहले यह चेक कर लें कि कौन-सी दवाइयां साथ ले जाना मना है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दुबई घूमने का बना रहें प्लान? कपल्स 7 गलतियों से रहें सावधान, हो सकती है जेल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-dubai-laws-for-tourists-7-things-not-to-do-in-dubai-know-the-rules-for-couples-ws-ekl-9605918.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version