Last Updated:
Naga Sadhu Prediction : पूरे घटनाक्रम ने लोगों को न सिर्फ सोचने पर मजबूर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि कभी-कभी अनसुनी कही गई बातें समय आने पर बड़ी सच्चाई बनकर सामने आती हैं.

Naga Sadhu Prediction : कुंभ मेला हमेशा से अध्यात्म, आस्था और रहस्य से जुड़ा रहा है. यहां हर बार कुछ ऐसा होता है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है. साल 2025 के कुंभ मेले में शामिल हुए एक नागा साधु ने जो कहा था, वह अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने खुले मंच से चेताया था-“जल ही जल होगा, धरती भीगेगी और लोग आश्रय ढूंढते रहेंगे. आने वाला समय कठिन होगा.” उस समय कई लोगों ने इसे एक धार्मिक कथन माना, पर आज जब हालात बिगड़ते जा रहे हैं, तो लोग उनकी बातों को गंभीरता से लेने लगे हैं.
बीते कुछ हफ्तों से देशभर में बारिश ने कहर मचाया हुआ है. खासकर उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. गांव के गांव खाली हो गए हैं, सड़कें टूट चुकी हैं और नदियां अपने पुराने रास्ते छोड़ चुकी हैं. हजारों लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं और राहत शिविरों में दिन गुजारने को मजबूर हैं.
सोशल मीडिया पर लोग नागा साधु की भविष्यवाणी को लेकर लगातार बातें कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि “बाबा ने जो कहा था, वही हो रहा है,” तो कोई इसे प्रकृति का संकेत मान रहा है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार बदलता मौसम, घटते जंगल और बढ़ता प्रदूषण इसका कारण है. लेकिन इन सबसे इतर, आम जनता के बीच यह विश्वास और भी मजबूत हो रहा है कि शायद साधुओं की बातों में कुछ ऐसा होता है, जो विज्ञान भी नहीं समझ पाता.
इस सबके बीच एक डर भी लोगों के मन में बैठता जा रहा है – क्या वाकई आने वाले साल और खतरनाक होंगे? क्या यह सब महज संयोग है या फिर कोई बड़ी चेतावनी?
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।