Wednesday, October 1, 2025
28 C
Surat

Tourist News: कोंडागांव के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां आती स्वर्ग वाली फीलिंग – Chhattisgarh News


Last Updated:

Top Tourist Destinations Of Kondagaon : अगर आप भी छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन खूबसूरत स्थानों पर जरूर जा सकते हैं. देश-विदेश से यहां पर्यटक आते हैं.

ये है कोंडागांव के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन

कुएंमारी जलप्रपात इस जलप्रपात से लगभग 70–80 फीट की ऊँचाई से पानी गिरता है. प्रकृति की गोद में बसा यह स्थान पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहाँ हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पहुँचते हैं.

ये है कोंडागांव के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन

होनाबेड़गो जलप्रपात “चेरबेडा जलप्रपात” के नाम से भी प्रसिद्ध है। केशकाल घाटी के पठार में कई जलप्रपात हैं, जिनमें से यह एक प्रमुख है। इसकी ऊँचाई लगभग 50 फिट ये है अधिक है। बरसात के मौसम में इसका नजारा अत्यंत मनमोहक होता है। यह जलप्रपात जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है।

ये है कोंडागांव के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन

कोंडागांव का दंतेश्वरी मंदिर ऐतिहासिक महत्व रखता है. यह स्थान कभी बस्तर के काकतीय वंश की राजधानी रहा है. कहा जाता है कि जहाँ भी काकतीय शासक अपनी राजधानी स्थापित करते थे, वहाँ दंतेश्वरी मंदिर का निर्माण करते थे. यह मंदिर कोंडागांव जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

ये है कोंडागांव के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन

टाटामारी ईको-टूरिज्म का हब है. हमेशा पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. यहाँ रिसॉर्ट भी है. साथ ही पैरासेलिंग, रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग के रास्ते भी तैयार किए गए हैं. इसके अलावा यहाँ भंगाराम मंदिर भी है. टाटामारी का व्यू प्वाइंट से दिखने वाले मनोरम दृश्य शांति और सुकून देता है. ये स्थान कोंडागांव जिले के केशकाल के पास स्थित है और जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर है.

ये है कोंडागांव के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन

कटुलकसा जलप्रपात में लगभग 80 फीट की ऊँचाई से पानी गिरता है. प्रकृति के बीच जलप्रपात का सुंदर दृश्य पर्यटकों का मन मोह लेता है. इस जलप्रपात को देखने के लिए हर साल पर्यटकों की भीड़ लगती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Tourist News: कोंडागांव के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां आती स्वर्ग वाली फीलिंग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-top-tourist-destinations-of-kondagaon-chhattisgadh-me-ghumne-val-jagah-local18-9581546.html

Hot this week

हैदराबाद में बतुकम्मा उत्सव ने दो गिनीज रिकॉर्ड बनाए

Last Updated:October 01, 2025, 13:26 ISTतेलंगाना के बतुकम्मा...

Topics

हैदराबाद में बतुकम्मा उत्सव ने दो गिनीज रिकॉर्ड बनाए

Last Updated:October 01, 2025, 13:26 ISTतेलंगाना के बतुकम्मा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img