Last Updated:
Top Tourist Destinations Of Kondagaon : अगर आप भी छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन खूबसूरत स्थानों पर जरूर जा सकते हैं. देश-विदेश से यहां पर्यटक आते हैं.
कुएंमारी जलप्रपात इस जलप्रपात से लगभग 70–80 फीट की ऊँचाई से पानी गिरता है. प्रकृति की गोद में बसा यह स्थान पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहाँ हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पहुँचते हैं.
होनाबेड़गो जलप्रपात “चेरबेडा जलप्रपात” के नाम से भी प्रसिद्ध है। केशकाल घाटी के पठार में कई जलप्रपात हैं, जिनमें से यह एक प्रमुख है। इसकी ऊँचाई लगभग 50 फिट ये है अधिक है। बरसात के मौसम में इसका नजारा अत्यंत मनमोहक होता है। यह जलप्रपात जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है।
कोंडागांव का दंतेश्वरी मंदिर ऐतिहासिक महत्व रखता है. यह स्थान कभी बस्तर के काकतीय वंश की राजधानी रहा है. कहा जाता है कि जहाँ भी काकतीय शासक अपनी राजधानी स्थापित करते थे, वहाँ दंतेश्वरी मंदिर का निर्माण करते थे. यह मंदिर कोंडागांव जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
टाटामारी ईको-टूरिज्म का हब है. हमेशा पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. यहाँ रिसॉर्ट भी है. साथ ही पैरासेलिंग, रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग के रास्ते भी तैयार किए गए हैं. इसके अलावा यहाँ भंगाराम मंदिर भी है. टाटामारी का व्यू प्वाइंट से दिखने वाले मनोरम दृश्य शांति और सुकून देता है. ये स्थान कोंडागांव जिले के केशकाल के पास स्थित है और जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर है.
कटुलकसा जलप्रपात में लगभग 80 फीट की ऊँचाई से पानी गिरता है. प्रकृति के बीच जलप्रपात का सुंदर दृश्य पर्यटकों का मन मोह लेता है. इस जलप्रपात को देखने के लिए हर साल पर्यटकों की भीड़ लगती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-top-tourist-destinations-of-kondagaon-chhattisgadh-me-ghumne-val-jagah-local18-9581546.html