Home Travel Tourist place: विदेशों को टक्कर देता खरगोन के 5 ईको टूरिस्ट स्पॉट,...

Tourist place: विदेशों को टक्कर देता खरगोन के 5 ईको टूरिस्ट स्पॉट, रोज पहुंचते पर्यटक

0


Last Updated:

Khargone Tourist place: मध्य प्रदेश में वन विभाग द्वारा ईको ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए खरगोन में खास तरह के नगर वन बनाए है, जो इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. जो लोग कम बजट में परिवार, दोस्तो या पार्टनर के साथ कहीं घूमना चाहते है, उनके लिए ये नगर वन बेस्ट ऑप्शन है. यहां हरियाली, पहाड़, नदी के साथ एडवेंचर के लिए कई सारी एक्टिविटी उपलब्ध है. 

खरगोन जिले में वन विभाग ने ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पांच से सात नगर वन बनाए हैं. खरगोन, बड़वाह, मंडलेश्वर, छोटी कसरावद और बिष्टान के नगर वनों में प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ पिकनिक, ट्रैकिंग, बोटिंग और कैम्पिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जो हर उम्र के लोगों को आकर्षित करती हैं.

लगभग 27 हेक्टेयर में बना खरगोन का नगर वन शहर से बाहर निकले बिना नेचर का आनंद लेने का बेहतरीन विकल्प है. यहां बच्चों के लिए खेल के झूले, वॉकिंग ट्रैक और योगा स्पेस बनाए गए हैं. सुबह-शाम यहां लोग एक्सरसाइज और ओपन-एयर एक्टिविटी का आनंद उठाते हैं.

बड़वाह नगर वन अपनी हरियाली और पहाड़ियों के कारण खास पहचान रखता है. यहां एडवेंचर प्रेमियों के लिए ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग और बोटिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. वीकेंड पर यहां परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

मंडलेश्वर के नगर वन में धार्मिक माहौल और प्राकृतिक सुंदरता के साथ एडवेंचर का अनोखा संगम मिलता है. नर्मदा नदी के किनारे बने इस नगर वन में लोग नेचर वॉक, मेडिटेशन का आनंद लेते हैं. 2.5km का खूबसूरत ट्रेकिंग पार्क मिलता है. बर्ड वॉच टॉवर दिखने वाला सूर्यास्त पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बन चुका है.

20 हेक्टेयर फैले इस नगर वन में आर्क ब्रिज, पैगोडा, नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वन, ध्यान केंद्र, तालाब, लाइटिंग फव्वारा एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए जिग जैग पोल वॉल, टायर क्लाइंग, टायर चॉक, वर्मा ब्रिज, लक्ष्मण झूला, फ्री पोल वॉक, जिप लाइन जैसी कई एक्टिविटी उपलब्ध है. यह पूरे प्रदेश का सबसे बेहतरीन नगर वन भी है.

छोटी कसरावद का नगर वन भी बच्चों और फैमिली आउटिंग के लिए उपयुक्त है. यहां झूले, ओपन गार्डन और फन एक्टिविटी जोन बनाए गए हैं. छोटे बच्चे जहां खेलकूद में व्यस्त रहते हैं, वहीं बड़े लोग फोटोग्राफी और पिकनिक का आनंद लेते हैं.

बिष्टान का नगर वन युवाओं और कपल्स के बीच काफी फेमस है. यहां सेल्फी प्वाइंट, फोटो फ्रेम और नेचर ट्रेल मौजूद हैं. एडवेंचर पसंद करने वाले लोग यहां कैम्पिंग और बोनफायर का भी मजा उठाते हैं. यही वजह है कि वीकेंड पर यहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती है.

इन नगर वनों में हरियाली और पिकनिक स्पॉट के अलावा कई एडवेंचर एक्टिविटी उपलब्ध हैं. ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग, बोटिंग, कैम्पिंग और नेचर वॉक यहां का मुख्य आकर्षण है. वहीं बच्चों के लिए स्पोर्ट्स जोन और ओपन जिम जैसी सुविधाएं इसे और भी खास बनाती हैं. यहां आकर ऐसा लगता है जैसे किसी दूसरी दुनिया में आ गए हो.

खरगोन के ये पांचों नगर वन अब जिले के पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभर रहे हैं. सस्ती टिकट, सुरक्षित माहौल और प्राकृतिक सुंदरता यहां आने वालों का अनुभव यादगार बना रहे हैं. यही कारण है कि ये सस्ते ईको-टूरिज्म प्लेस अब पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Tourist: विदेशों को टक्कर देता खरगोन के 5 ईको टूरिस्ट स्पॉट,रोज पहुंचते पर्यटक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-tourist-place-khargones-5-eco-tourist-spots-spend-weekend-holidays-local18-9648477.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version