Wednesday, November 19, 2025
28 C
Surat

Up Mini goa near varanasi best tourist spot is very beauty will drive you crazy – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Mini Goa In UP: बनारस इन दिनों दुनिया के मैप पर छाया हुआ है.हर दिन इस शहर में लाखों पर्यटक आते है.धर्म नगरी बनारस से महज 2 घण्टे की दूरी पर एक ऐसी जगह है जो आपको यूपी में गोवा का अहसास कराएगी.लोग इसे ‘मिनी गोवा’ कहकर भी बुलाते हैं.

यूपी में मिनी गोवा

खूबसूरत पहाड़ और जंगलों के बीच बहता नदी का पानी और नेचर का खूबसूरत नजारा….यह तस्वीर है सोनभद्र के अबाड़ी गांव की. यहां बहता पानी और खूबसूरत नजारा दूर से ही आपको गोवा के अहसास कराएगी.

पहाड़ और खूबसूरत नेचर का नजारा

भीड़ भाड़ से दूर शांति भरे माहौल में यहां आप सुकून के पल को फैमिली और दोस्तों के साथ बिता सकतें है. पहाड़ों से बहती कनहर नदी के किनारे सुनहरे रेत की बीच और हरी-भरी पहाड़िया इसे खूबसूरत बनाती है.

कनहर नदी के किनारे है खूबसूरत नजारा

अगस्त से मार्च तक के महीने में यहां पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ भी धीरे-धीरे होने लगी है.यहां कनहर नदी के किनारे गोवा के ‘बीच’ जैसे रेत के ‘बीच’ है.इस नदी की गहराई भी कम है और पानी काफी स्वच्छ है.जिसके कारण लोग नदी में घूमते है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

लोगों की पसंदीदा जगह बन रहा अबाड़ी

इन दिनों यह जगह पिकनिक स्पॉट के लिए भी काफी फेमस है.लखनिया और राजदरी जैसे वाटरफॉल के बजाय लोग जंगलों के बीच बसे नेचर के इए खूबसूरत जगह को खूब पसंद कर रहें हैं.

वाराणसी के बेहद करीब है मिनी गोवा

अबाड़ी (मिनी गोवा) सोनभद्र जिले के चोपन विकासखण्ड में पड़ता है.सोनभद्र मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 60 किलोमीटर है.वाराणसी से इस जगह पहुंचने में आपको महज 2 घण्टे का ही वक्त लगेगा.वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग से इस जगह पर पहुंचा जा सकता है.

कार से पहुंचना आसान

वाराणसी घूमने आने वाले पर्यटक कार या निजी वाहन की बुकिंग कर इस जगह पर आसानी से पहुंच सकतें है.जिसके लिए आपको महज 2000 से 3000 रुपये तक खर्च करना होगा.

यहां है ठहरने की व्यवस्था

यह जगह फिलहाल पर्यटन की दृष्टि से उतना डेवलप नहीं है इसलिए यहां नाइट स्टे के लिए भी कोई खास व्यवस्था नहीं है. ये जरुर है आप चोपन या रेणुकूट जैसे आसपास के इलाकों में बने होटल में आप नाइट स्टे कर सकतें है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

वाराणसी के बेहद करीब है यूपी का ‘मिनी गोवा’, खूबसूरती बना देगी दीवाना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-up-mini-goa-near-varanasi-best-tourist-spot-is-very-beauty-will-drive-you-crazy-local18-9869661.html

Hot this week

Topics

Kaal Bhairav Puja Online। उज्जैन कालभैरव कालभैरव की खास पूजा

Puja Booking Online: उज्जैन हमेशा से आध्यात्मिक शक्ति...

Crispy Choor Choor Naan Recipe at Home

Last Updated:November 19, 2025, 13:51 ISTCrispy Choor Choor...

Shankhpushpi Benefits for Women Health & Beauty

Last Updated:November 19, 2025, 12:28 ISTShankhpushpi Benefits for...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img