Home Travel Up Mini goa near varanasi best tourist spot is very beauty will...

Up Mini goa near varanasi best tourist spot is very beauty will drive you crazy – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Mini Goa In UP: बनारस इन दिनों दुनिया के मैप पर छाया हुआ है.हर दिन इस शहर में लाखों पर्यटक आते है.धर्म नगरी बनारस से महज 2 घण्टे की दूरी पर एक ऐसी जगह है जो आपको यूपी में गोवा का अहसास कराएगी.लोग इसे ‘मिनी गोवा’ कहकर भी बुलाते हैं.

खूबसूरत पहाड़ और जंगलों के बीच बहता नदी का पानी और नेचर का खूबसूरत नजारा….यह तस्वीर है सोनभद्र के अबाड़ी गांव की. यहां बहता पानी और खूबसूरत नजारा दूर से ही आपको गोवा के अहसास कराएगी.

भीड़ भाड़ से दूर शांति भरे माहौल में यहां आप सुकून के पल को फैमिली और दोस्तों के साथ बिता सकतें है. पहाड़ों से बहती कनहर नदी के किनारे सुनहरे रेत की बीच और हरी-भरी पहाड़िया इसे खूबसूरत बनाती है.

अगस्त से मार्च तक के महीने में यहां पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ भी धीरे-धीरे होने लगी है.यहां कनहर नदी के किनारे गोवा के ‘बीच’ जैसे रेत के ‘बीच’ है.इस नदी की गहराई भी कम है और पानी काफी स्वच्छ है.जिसके कारण लोग नदी में घूमते है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

इन दिनों यह जगह पिकनिक स्पॉट के लिए भी काफी फेमस है.लखनिया और राजदरी जैसे वाटरफॉल के बजाय लोग जंगलों के बीच बसे नेचर के इए खूबसूरत जगह को खूब पसंद कर रहें हैं.

अबाड़ी (मिनी गोवा) सोनभद्र जिले के चोपन विकासखण्ड में पड़ता है.सोनभद्र मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 60 किलोमीटर है.वाराणसी से इस जगह पहुंचने में आपको महज 2 घण्टे का ही वक्त लगेगा.वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग से इस जगह पर पहुंचा जा सकता है.

वाराणसी घूमने आने वाले पर्यटक कार या निजी वाहन की बुकिंग कर इस जगह पर आसानी से पहुंच सकतें है.जिसके लिए आपको महज 2000 से 3000 रुपये तक खर्च करना होगा.

यह जगह फिलहाल पर्यटन की दृष्टि से उतना डेवलप नहीं है इसलिए यहां नाइट स्टे के लिए भी कोई खास व्यवस्था नहीं है. ये जरुर है आप चोपन या रेणुकूट जैसे आसपास के इलाकों में बने होटल में आप नाइट स्टे कर सकतें है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

वाराणसी के बेहद करीब है यूपी का ‘मिनी गोवा’, खूबसूरती बना देगी दीवाना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-up-mini-goa-near-varanasi-best-tourist-spot-is-very-beauty-will-drive-you-crazy-local18-9869661.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version