Home Travel Vaishno Devi Dham Katra Amarnath Yatra- भारतीय रेलवे एमपी और यूपी के...

Vaishno Devi Dham Katra Amarnath Yatra- भारतीय रेलवे एमपी और यूपी के कई शहरों से अमरनाथ की पवित्र गुफा और माता वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए स्‍पेशल ट्रेन चला रहा है. जानें इसका शेड्यूल-

0


नई दिल्‍ली. मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों से अमरनाथ की पवित्र गुफा और माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के ि‍लए भारतीय रेलवे खास ट्रेन चलाने जा रहा है, जो जबलपुर से चलकर कटरा तक चलेगी. इसमें सफर करने वाले श्रद्धालु कम किराए में सफर कर सकते हैं. रेलवे इन इस ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे यात्री सुविधानुसार टिकट बुक कराकर यात्रा कर सकते हैं.

रेल मंत्रालय के अनुसार यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के ि‍लए अमरनाथ यात्रा स्पेशल गाड़ी संख्या 01707 / 01708 जबलपुर-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा अमरनाथ यात्रा स्पेशल चलाई जा रही है. यह गाड़ी जबलपुर से 04 अगस्‍त तथा 11 अगस्‍त को और श्री वैष्णो देवी धाम कटरा से 05 अगस्‍त तथा 12 अगस्‍त को दो-दो फेरे लगाएगी. ट्रेन उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश के तमाम शहरों में रुकते हुए जाएगी.

गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से प्रत्येक सोमवार प्रातः 5:25 बजे प्रस्थान कर, कटनी मुड़वारा 6:45-6:50 बजे, दमोह स्टेशन 08:10-8:15 बजे, सागर स्टेशन 9:15-9:20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन 14:45-14:55 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 17:25 -17:30 बजे, मुरैना स्टेशन 18:03-18:05 बजे, आगरा स्टेशन 19:40-19:45 बजे, मथुरा स्टेशन 20:50- 20:55 बजे, अलवर स्टेशन 23:45-00:20 बजे, रेवाड़ी स्टेशन 01:43-01:45 बजे, झाजर स्टेशन 02:25- 02:27 बजे, रोहतक स्टेशन 03:10-03:15 बजे, जाखल स्टेशन 06:00-06:05 बजे, धुरी स्टेशन 7:15-7:20 बजे, लुधियाना स्टेशन 09:25-09:35 बजे, जालंधर स्टेशन 10:20-10:25 बजे, पठानकोट स्टेशन 12:35 12:40 बजे, जम्मू तवी स्टेशन 15:10-15:20 बजे ठहराव लेते हुए 18:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा पहुंचेगी.

वापसी का शेड्यूल

वापसी में गाड़ी संख्या 01708 प्रत्येक मंगलवार को समय 21:15 बजे प्रस्थान कर जम्मू तवी स्टेशन पर 23:10-23:20 बजे, पठानकोट स्टेशन पर 01:00-01:05 बजे, जालंधर स्टेशन पर 02:55-03:05 बजे, लुधियाना स्टेशन पर 3:55-04:05 बजे, धुरी स्टेशन पर 05:10-05:15 बजे, जाखल स्टेशन पर 07:05-07:10 बजे, रोहतक स्टेशन पर 9:20-09:25 बजे, झाझर स्टेशन पर 10:03-10:05 बजे, रेवाड़ी स्टेशन पर 11:30 11:32 बजे, अलवर स्टेशन पर 13:35-14:10 बजे, मथुरा स्टेशन पर 18:00-18:05 बजे, आगरा स्टेशन पर 19:15-19:20 बजे, मुरैना स्टेशन पर 21:48-21:50 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 22:30-22:35 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 00:05-00:10 बजे, सागर स्टेशन पर 3:30-3:35 बजे, दमोह स्टेशन पर 4:50- 4:55 बजे, कटनी स्टेशन पर 07:15-07:20 बजे ठहराव लेते हुए जबलपुर स्टेशन पर समय 09:35 बजे पहुंचेगी.

जनरल से लेकर एसी कोच

गाड़ी दो सामान्य एसएलआर/ दिव्यांग कोच, 04 सामान्य श्रेणी कोच, 09 स्लीपर श्रेणी कोच , 06 एसी तृतीय श्रेणी कोच, दो एसी द्वितीय श्रेणी कोच तथा 01 प्रथम एसी श्रेणी कोच सहित कुल 24 कोच होंगे. जिसका स्‍लीपर क्‍लास का अधिकतम टिकट केवल 600 रुपये होगा. श्रद्धालु कंफर्म टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-indian-railways-mp-uptrain-no-01707-01708-jabalpur-shri-vaishno-devi-dham-katra-amarnath-yatra-special-9449072.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version