Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Vaishno Devi tour package। वैष्णो देवी पैकेज IRCTC टूर ऑफर


Vaishno Devi Tour Package: आप इस बार वैष्णो देवी की यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो भारतीय रेलवे आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. अब आप सिर्फ 8000 रुपये में इस यात्रा का पूरा पैकेज बुक कर सकते हैं, जिसमें ट्रेन टिकट, होटल में ठहराव और खाना सब शामिल है. चाहे आप अकेले जा रहे हों या परिवार के साथ, यह पैकेज हर तरह के यात्री को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ट्रेन से यात्रा का मज़ा, आरामदायक होटल, स्वादिष्ट भोजन और पिक-अप-ड्रॉप की सुविधा – सब कुछ एक साथ. अब आपको सिर्फ अपनी यात्रा का प्लान बनाना है, बाकी सब रेलवे संभाल रही है. इस पैकेज से आप कम समय में माता के दर्शन कर सकते हैं और यात्रा पूरी तरह तनाव-मुक्त होगी.

वैष्णो देवी टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी
भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी यात्रा के लिए अलग-अलग टूर पैकेज पेश किए हैं. खास बात यह है कि इन पैकेजों का बजट 8 हजार से 10 हजार रुपये के बीच है और यह अलग-अलग लोकेशन से शुरू होते हैं. आज हम खास तौर पर 8000 रुपये वाले पैकेज की बात करेंगे.

यह भी पढ़ें – चंडीगढ़ से 3 घंटे के भीतर इन 3 शांत पहाड़ी जगहों पर बनाएं वीकेंड यादगार और सुकूनभरा

1. यह पैकेज दिल्ली से शुरू होगा, इसलिए केवल दिल्ली के यात्री ही इसका लाभ ले पाएंगे.
2. पैकेज एक रात और दो दिनों का है, इसलिए इसका खर्च कम रखा गया है.
3. पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI BY VANDE BHARAT है.
4. इसमें आप वंदे भारत ट्रेन से यात्रा कर पाएंगी.
5. पैकेज की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है.
6. एक बार पैकेज शुरू हो जाए, तो आप सोमवार से गुरुवार हर हफ्ते यात्रा कर सकती हैं.
7. टिकट बुकिंग भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से की जा सकती है.

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
IRCTC के इस पैकेज में यात्रा को आरामदायक और यादगार बनाने के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं.

1. वंदे भारत ट्रेन की टिकट, जो आपके आने-जाने का सफर आसान बनाएगी.
2. कटरा के होटल में एक रात का ठहराव.
3. होटल में 1 दिन का नाश्ता और 1 दिन का दोपहर का भोजन.
4. रेलवे स्टेशन और होटल के बीच पिक-अप और ड्रॉप की सुविधा.
5. होटल और बाणगंगा के बीच पिक-अप और ड्रॉप.
6. ट्रेन में ऑन-बोर्ड खानपान.
7. पैकेज फीस में जीएसटी शामिल है.

इन सभी सुविधाओं को देखकर साफ है कि पैकेज पूरी तरह से तनाव-मुक्त यात्रा के लिए तैयार किया गया है. अब आपको बस टिकट बुक करना है और अपनी यात्रा की योजना बनानी है.

पैकेज फीस
1. अकेले सफर करने पर पैकेज फीस 9235 रुपये है.
2. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 7735 रुपये.
3. तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 7360 रुपये.
4. बच्चों के लिए पैकेज फीस 6110 रुपये.

इस पैकेज की खासियत यह है कि यह सभी सुविधाओं के साथ आता है. चाहे आप अकेले यात्रा कर रहे हों या परिवार के साथ, हर यात्री के लिए उपयुक्त विकल्प मौजूद है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-vaishno-devi-tour-package-by-irctc-in-8000-rs-by-vande-bharat-train-ws-ekl-9560740.html

Hot this week

Topics

Vastu rules for Grih Pravesh in Navratri

Last Updated:September 28, 2025, 16:13 ISTNavratri Griha Pravesh...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img