वैष्णो देवी टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी
भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी यात्रा के लिए अलग-अलग टूर पैकेज पेश किए हैं. खास बात यह है कि इन पैकेजों का बजट 8 हजार से 10 हजार रुपये के बीच है और यह अलग-अलग लोकेशन से शुरू होते हैं. आज हम खास तौर पर 8000 रुपये वाले पैकेज की बात करेंगे.
1. यह पैकेज दिल्ली से शुरू होगा, इसलिए केवल दिल्ली के यात्री ही इसका लाभ ले पाएंगे.
2. पैकेज एक रात और दो दिनों का है, इसलिए इसका खर्च कम रखा गया है.
3. पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI BY VANDE BHARAT है.
4. इसमें आप वंदे भारत ट्रेन से यात्रा कर पाएंगी.
5. पैकेज की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है.
6. एक बार पैकेज शुरू हो जाए, तो आप सोमवार से गुरुवार हर हफ्ते यात्रा कर सकती हैं.
7. टिकट बुकिंग भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से की जा सकती है.
IRCTC के इस पैकेज में यात्रा को आरामदायक और यादगार बनाने के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं.
1. वंदे भारत ट्रेन की टिकट, जो आपके आने-जाने का सफर आसान बनाएगी.
2. कटरा के होटल में एक रात का ठहराव.
3. होटल में 1 दिन का नाश्ता और 1 दिन का दोपहर का भोजन.
4. रेलवे स्टेशन और होटल के बीच पिक-अप और ड्रॉप की सुविधा.
5. होटल और बाणगंगा के बीच पिक-अप और ड्रॉप.
6. ट्रेन में ऑन-बोर्ड खानपान.
7. पैकेज फीस में जीएसटी शामिल है.
1. अकेले सफर करने पर पैकेज फीस 9235 रुपये है.
2. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 7735 रुपये.
3. तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 7360 रुपये.
4. बच्चों के लिए पैकेज फीस 6110 रुपये.
इस पैकेज की खासियत यह है कि यह सभी सुविधाओं के साथ आता है. चाहे आप अकेले यात्रा कर रहे हों या परिवार के साथ, हर यात्री के लिए उपयुक्त विकल्प मौजूद है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-vaishno-devi-tour-package-by-irctc-in-8000-rs-by-vande-bharat-train-ws-ekl-9560740.html