Last Updated:
Foods for Ear: सेहत की हर चीज के लिए कई तरह के फूड के बारे में अक्सर बताया जाता है लेकिन कानों की सेहत अच्छी रखने के लिए शायद ही किसी फूड के बारे में बताया जाता हो. लेकिन यहां हम आपके लिए डॉक्टर रिकमेंडेड 4 फूड…और पढ़ें

कानों की सेहत के लिए खाएं ये 4 फूड
1. हरी पत्तेदार सब्ज़ियां- अपनी मां की बात मानिए और हरी पत्तेदार सब्ज़ियां खाइए, क्योंकि मां हमेशा सही कहती हैं! ये कहावत नहीं है बल्कि हकीकत है. हरी सब्ज़ियां आपके खाने का बेहतरीन हिस्सा हो सकती हैं. इनके फायदे सिर्फ आंखों, हड्डियों और दिल तक सीमित नहीं हैं. डॉ. राव बताते हैं कि पालक जैसी हरी सब्ज़ियां कानों के लिए भी बहुत अच्छी हैं. इनमें विटामिन B12 और फोलेट भरपूर मात्रा में होता है, जो कोशिकाओं (सेल्स) की सेहत के लिए ज़रूरी है. यह शोर की वजह से होने वाली सुनने की समस्या और उम्र के साथ आने वाली सुनने की कमी से बचाता है.
2. मछली और अंडे- ईएनटी सर्जन के अनुसार डाइट में मछली और अंडे शामिल करने से कान स्वस्थ रहते हैं. इनमें ओमेगा फैटी एसिड और विटामिन B12 पाया जाता है. ये पोषक तत्व सूजन कम करने में मदद करते हैं और कानों की सेहत व सुनने की क्षमता के लिए ज़रूरी हैं.
3. फल और सब्ज़ियां-फल और सब्जियों को रोज़ाना खाना बेहद ज़रूरी है. ये सिर्फ पाचन के लिए ही नहीं बल्कि कानों की सेहत के लिए भी पर्याप्त पोषण देती हैं. डॉ. राव ने ऐसे फलों और सब्ज़ियों की सूची साझा की है जो कानों के लिए अच्छे हैं. उनका कहना है कि रोज़ाना एक फल ज़रूर खाना चाहिए. उदाहरण के लिए केला! जी हां रोज़ केला खाने से कानों की बीमारियों से बचाव हो सकता है. उनके अनुसार संतरा और शकरकंद भी बहुत फायदेमंद हैं. इनमें पोटैशियम होता है जो कान के अंदर मौजूद तरल (फ्लूइड) के संतुलन के लिए ज़रूरी है.
4. मेवे और बीज-रोज़ाना थोड़े से मेवे और बीज खाना कानों की सेहत के लिए लाभकारी है. इससे आपकी सुनने की क्षमता तेज हो सकती है. डॉक्टर के अनुसार कद्दू के बीज, अलसी के बीज और काजू-बादाम जैसे मेवे बहुत अच्छे होते हैं. ये कानों की सेहत को फायदा पहुंचाते हैं. इनमें मैग्नीशियम और जिंक भरपूर मात्रा में होता है और इन्हें सुपरफूड माना जाता है. ये शोर की वजह से होने वाली सुनने की समस्या से बचाव में मदद करते हैं.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ent-surgeon-recommends-4-foods-to-improve-ear-health-and-hearing-ws-e-9560721.html